RVNL के शेयरों में 3% की उछाल, कंपनी को लेकर आई है बड़ी खबर
- RVNL Share Price: रेलवे सेक्टर में काम करने वाली सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) के शेयरों में शुक्रवार 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह एक खबर है।

RVNL Share Price: रेलवे सेक्टर में काम करने वाली सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) के शेयरों में शुक्रवार 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह एक खबर है। कंपनी ने दक्षिणी रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है। इस खबर ने निवेशकों के मन में भरोसा बढ़ाया है। जिसकी वजह से आज रिटेल निवेशक रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों को खरीदने के लिए आतुर दिख रहे हैं। बता दें, इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को इलेक्ट्रिक नेटवर्क को अपग्रेड करना है। फिलहाल कंपनी को यह काम अवार्ड नहीं किया गया है।
इस पूरे प्रोजेक्ट की कीमत 143.37 करोड़ रुपये है। कंपनी का अगर यह काम मिलता है तो उन्हें 24 महीने में पूरा करना है।
शेयर बाजार में कंपनी की मजबूत वापसी
शुक्रवार यानी आज की सुबह रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर बढ़त के साथ 345.75 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन 3 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 348.35 रुपये के लेवल तक पहुंच गया है। पिछले एक महीने में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का भाव 4.73 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, एक साल में आरवीएनएल ने पोजीशनल निवेशकों को 33 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
कंपनी का 52 वीक 647 रुपये और 52 वीक लो लेवल 220 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है। बता दें, यह सरकारी कंपनी पिछले साल एक शेयर पर 2.11 रुपये का डिविडेंड दिया था। कंपनी बीते वित्त वर्ष में पहली और आखिरी बार सितंबर के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। बता दें, रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 371 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)