पटना के फुलवारीशरीफ में दिनदहाड़े मर्डर, बाइक सवार युवक को गोलियों से भूना
पटना के फुलवारीशरीफ में दिनदहाड़े एक बाइक सवार के सिर में अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां उतार दीं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बिहार के पटना जिले में शुक्रवार को एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। वारदात फुलवारीशरीफ के किसान कॉलोनी में दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई। अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोलियों से भून दिया। उसके सिर में ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी तुरंत वहां से भाग निकले। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतक की पहचान मोकामा के औंटा निवासी 38 वर्षीय नवनीत कुमार के रूप में हुई है। वह वर्तमान में पटना के राजवंशी नगर में रहता था।
सूचना मिलने पर डीएसपी सुशील कुमार और थानेदार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। डीएसपी ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। जांच के दौरान घटनास्थल से एक पिस्टल, एक कारतूस और चार खोखा बरामद हुआ है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
गोलीबारी की घटना के समय कॉलोनी में सन्नाटा था। इसका फायदा उठा अपराधी भाग गए। थानेदार मसूद हैदरी ने बताया कि घटनास्थल से बरामद बाइक नालंदा निवासी राहुल कुमार के नाम है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं, घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। फिलहाल युवक के परिवार वाले को घटना की खबर दे दी गई है।
पुलिस ने बताया कि नवनीत एक युवक के साथ किसान कॉलोनी आया था। हालांकि घटना के बाद वह फरार है। उसकी तलाश की जारी है। पुलिस के अनुसार, नवनीत माइनस बाइकर्स गिरोह से जुड़ा था। उसके खिलाफ पाटलिपुत्र थाने से केस दर्ज हुआ था, जिसमें वह जेल भी गया था।