Cyber Gang Arrested for Defrauding Judicial Officer in Badaun Next Hearing Set for April 25 जज से ठगी की कोशिश में साइबर गैंग की ऑनलाइन पेशी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCyber Gang Arrested for Defrauding Judicial Officer in Badaun Next Hearing Set for April 25

जज से ठगी की कोशिश में साइबर गैंग की ऑनलाइन पेशी

Badaun News - बदायूं में एक न्यायिक अधिकारी से ठगी करने वाले साइबर गैंग की शुक्रवार को कोर्ट में ऑनलाइन पेशी हुई। ठग ने खुद को न्यायमूर्ति बताकर कॉल की थी। न्यायिक अधिकारी ने ठगी का प्रयास समझ लिया और साइबर थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 12 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
जज से ठगी की कोशिश में साइबर गैंग की ऑनलाइन पेशी

बदायूं, संवाददाता। जिले के एक न्यायिक अधिकारी से ठगी के लिहाज से कॉल करने वाले शातिर गैंग की शुक्रवार को कोर्ट में ऑनलाइन पेशी हुई। साइबर थाना पुलिस की अर्जी पर यह प्रक्रिया अमल में लाई गई। थाना पुलिस के मुताबिक अब आने वाले दिनों में इस गैंग पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी। सारे साक्ष्य मिल चुके हैं। इस मामले में अगली सुनवाई अब 25 अप्रैल को होगी। 20 जनवरी 2025 की शाम जिले के एक न्यायिक अधिकारी के मोबाइल पर साइबर ठग ने कॉल की। ठग ने खुद को प्रयागराज का न्यायमूर्ति बताया। कॉल करने का उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो सका। इतना जरूर हुआ कि न्यायिक अधिकारी कॉलिंग के दौरान समझ गए कि कॉल करने वाला ठग है। यही वजह रही कि ठग अपने मंसूबे को अंजाम नहीं दे सका। नतीजतन न्यायिक अधिकारी के स्टेनो की ओर से संबंधित मोबाइल नंबर के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। इधर, प्रयागराज पुलिस ने इस ठग समेत उसके पूरे गैंग को धर दबोचा। गैंग में आठ सदस्य शामिल हैं। कॉलर बिहार के नालंदा का अभिषेक निकला था। बाकी के आरोपी भी यूपी समेत बिहार के थे। साइबर थाना पुलिस की अर्जी पर आज आरोपियों की आनलाइन पेशी हुई। इसके बाद अगली तारीख 25 अप्रैल मुकर्रर कर दी गई। एसएचओ साइबर थाना विनोद वर्धन ने बताया कि 25 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी। सारे साक्ष्य पुलिस को मिल चुके हैं। इस मामले में अब चार्जशीट की तैयारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।