एसएसपी ने किया परेड का निरीक्षण
लहेरियासराय में शुक्रवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने पुलिस परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को बेहतर प्रदर्शन के निर्देश दिए। दरभंगा में, डीएम राजीव रौशन ने शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के...

लहेरियासराय। पुलिस केंद्र, लहेरियासराय में शुक्रवार को आयोजित रैतिक परेड का निरीक्षण एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने किया। इस दौरान सिटी एसपी, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। एसएसपी ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। पुलिस कर्मियों को बेहतर टर्नआउट का नर्दिेश दिया। उन्होंने क्वार्टर गार्द तथा शस्त्रागार का निरीक्षण भी किया। परेड के दौरान उन्होंने सिपाहियों से दौड़ लगवाई। टोलीवार ड्रिल कराई। बेहतर प्रदर्शन करने वाले सिपाहियों को शाबासी दी। शस्त्र का सत्यापन कराएं 12 से 25 तक
दरभंगा। डीएम राजीव रौशन ने कहा है कि दरभंगा जिला अंतर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों जिनकी अनुज्ञप्ति इस जिले से नर्गित है अथवा अन्य जिलों से नर्गित है, जो दरभंगा जिले में ओडी पंजी में दर्ज है, उन सभी का शस्त्र सत्यापन 17 से 29 मार्च तक तिथि नर्धिारित की गई थी। उक्त तिथि को वस्तिारित करते हुए पुन: 12 से 25 अप्रैल तक सत्यापन कराना होगा। सभी अनुज्ञप्तिधारी नर्धिारित तिथि 12 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नश्चिति रूप से अनुज्ञप्ति धारित शास्त्र का भौतिक सत्यापन कराना सुनश्चिति करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।