Ambedkar Jayanti Celebrations Nationwide Programs Planned on April 14 आंबेडकर जयंती आज, पार्कों और मूर्ति स्थल की सफाई, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsAmbedkar Jayanti Celebrations Nationwide Programs Planned on April 14

आंबेडकर जयंती आज, पार्कों और मूर्ति स्थल की सफाई

Kausambi News - भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जयंती से पहले रविवार को आंबेडकर पार्कों और मूर्ति स्थलों की सफाई की गई। 14 से 28 अप्रैल तक प्रार्थना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 14 April 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
 आंबेडकर जयंती आज, पार्कों और मूर्ति स्थल की सफाई

शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जयंती से एक दिन पूर्व रविवार को जिले भर के आंबेडकर पार्कों व मूर्ति स्थलों की सफाई कराई गई। शासन द्वारा 14 अप्रैल को जिले भर में आंबेडकर जयंती के मौके पर कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में रविवार को जिले की नगर पालिकाओं, नगर पंचायत व ग्रामसभाओं में स्थित आंबेडकर पार्कों, मूर्ति स्थलों को लकालक कराया गया। स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 से 28 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रार्थना सभा, क्विज, विचार गोष्ठी सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रम सोमवार को आयोजित होंगे। यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।