ईसाई समाज ने खजूर रविवार पर निकाला जुलूस
Saharanpur News - रविवार को ईसाई समाज द्वारा खजूर रविवार मनाया गया। जिसमें समाज द्वारा खजूर की डाली लेकर जुलूस निकाला गया। सेक्रेड हार्ट चर्च के प्रांगण में आयोजित का

सहारनपुर रविवार को ईसाई समाज द्वारा खजूर रविवार मनाया गया। जिसमें समाज द्वारा खजूर की डाली लेकर जुलूस निकाला गया।
सेक्रेड हार्ट चर्च के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से की गई। फादर जॉन, फादर मैथ्यू नरेश ने बताया कि आज के दिन यीशु मसीह जेरूसलम शहर में जब प्रवेश कर रहे थे तो वहां की जनता ने खजूर की डाली डालकर रास्ते में उनका स्वागत किया था और नारे लगाए थे होस्ना होस्ना इसका मतलब होता है प्रभु हमारे गुनाह माफ कर दो और हमें पाप के रास्ते से बचा ले। संबोधन के बाद जुलूस निकाला गया। सिस्टर प्रिंसिपल जरीन ,सिस्टर प्रिंसिपल जीवन लता, सिस्टर प्रिंसिपल मेंवेल,अर्चना जॉय, लुईजा, एंजेला विक्टर, गुड्डू, एवलिन मेसी, माइकल सोलोमन, मास्टर अजय, अनस्ट मेसी, अलेक्स जॉय, ईवा, ज्योति मसीह, आकाश, नैना मसीह, प्रमिला आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।