Protests Erupt in Gumla Over Demands to Remove Flyover Ramp at Sarna Site सिरमटोली सरनास्थल को बचाने की मांग गुमला में सैकड़ों आदिवासी सड़क पर उतरे, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsProtests Erupt in Gumla Over Demands to Remove Flyover Ramp at Sarna Site

सिरमटोली सरनास्थल को बचाने की मांग गुमला में सैकड़ों आदिवासी सड़क पर उतरे

गुमला में रविवार को सैकड़ों सरना समुदाय के लोगों ने फ्लाईओवर रैंप हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। विधायक भूषण तिर्की के आवास के बाहर धरना दिया गया, जहां लोगों ने नाराजगी जताते हुए चूड़ियां फेंकी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 14 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
सिरमटोली सरनास्थल को बचाने की मांग गुमला में सैकड़ों आदिवासी सड़क पर उतरे

गुमला, प्रतिनिधि। रांची के सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल के सामने बन रहे फ्लाईओवर रैंप को हटाने की मांग को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय में सैकड़ो सरना समुदाय के लोग सड़क पर उतरे। विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सिरमटोली बचाओ मोर्चा के बैनर तले यहां आक्रोश रैली निकाली। रैली की शुरुआत जिला मुख्यालय के पालकोट रोड पर स्थित कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। यह रैली पालकोट रोड,टावर चौक और सिसई रोड होते हुए विधायक भूषण तिर्की के आवास तक पहुंची। रैली के दौरान प्रदर्शनकारी भूषण तिर्की हाय-हास,भूषण तिर्की शर्म करों,भूषण तिर्की चुप्पी तोड़ो,आदिवासियों पर शोषण बंद करो जैसे नारों से गूंजते रहे। मौके पर सरना समुदाय के नेताओं ने कहा कि सरकार सरना स्थलों की उपेक्षा कर रही है और राज्य के आदिवासी नेता चुप्पी साधे हुए हैं। जिस स्थल से 1967 में कार्तिक उरांव ने सरहुल शोभायात्रा की शुरुआत की थी,वही आज संकट में है। हजारों लोगों की आस्था जुड़ी इस जगह को संकुचित किया जा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि हमारी मांग पूरी नही होने पर और जोरदार तरीके से आंदोलन किया जायेगा।आक्रोश रैली रामचंद उरांव, देवेंद्र लाल उरांव रमवातार भगत पुष्पा कुमारी, गौरी उरांव, सुबोध उरांव, राकेश बड़ाईक, विश्वनाथ उरांव, राजेश लिंडा, सुमेश्वरी उरांव, अजय टोप्पो और रंजीत उरांव समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।

विधायक भूषण आवास में चूड़ियां फेंक कर जताया विरोध

गुमला।सिरमटोली सरना स्थल को बचाने की मांग को लेकर आक्रोशित आदिवासी संगठनों ने गुमला विधायक भूषण तिर्की के आवास के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यह धरना दोपहर 12 बजे से शुरू होकर करीब लगभग तीन घंटे तक चला। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी के साथ-साथ जनसभा के माध्यम से अपनी मांगों को रखा। धरना के दौरान जब विधायक भूषण तिर्की बाहर नहीं आए,तो लोगों का आक्रोश बढ़ गया। विरोध स्वरूप प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास पर चूड़ियां फेंकी। धरना में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे। जो सरकार और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर नाराजगी जता रहे थे।

एनएच-23 तीन घंटे रहा जाम, यात्री परेशान

गुमला। आदिवासी संगठनों द्वारा निकाली गई आक्रोश रैली के दौरान सिसई रोड स्थित विधायक भूषण तिर्की के आवास के पास धरना प्रदर्शन के चलते गुमला-रांची नेशनल हाईवे (एनएच-23) पर करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा। इस जाम के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन लंबी कतारों में फंसे रहे। स्थानीय लोगों ने भी इस अव्यवस्था पर नाराजगी जताई ।

प्रदर्शन को लेकर पुलिस रही अर्लट, वज्र वाहन-वॉटर कैनन भी थे तैनात

गुमला । सिरमटोली सरना स्थल विवाद को लेकर आदिवासी संगठनों की आक्रोश रैली और जेएमएम विधायक भूषण तिर्की के आवास का घेराव कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने विधायक के आवास के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। सुबह से ही पुलिस बल तैनात था। साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वज्र वाहन और वॉटर टैंक भी मौके पर रखे गए थे। पुलिस पदाधिकारी लगातार प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने की कोशिश करते नजर आए। प्रशासनिक सतर्कता के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन प्रदर्शनकारियों का आक्रोश लगातार बना रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।