Former Karnataka DGP Om Prakash Gupta Murder Shocks Family पूर्व डीजीपी ने हत्या से दो दिन पहले बहनोई से कहा था, पत्नी और बेटी दे रही आत्महत्या की धमकी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFormer Karnataka DGP Om Prakash Gupta Murder Shocks Family

पूर्व डीजीपी ने हत्या से दो दिन पहले बहनोई से कहा था, पत्नी और बेटी दे रही आत्महत्या की धमकी

बेतिया के पूर्व पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश गुप्ता की बेंगलुरु में हत्या से परिवार में मातम छा गया है। उनके बहनोई छेदी प्रसाद आजाद ने बताया कि ओम प्रकाश ने हाल ही में फोन पर बताया था कि उनकी पत्नी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 21 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व डीजीपी ने हत्या से दो दिन पहले बहनोई से कहा था, पत्नी और बेटी दे रही आत्महत्या की धमकी

बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता । कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश गुप्ता की बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके आवास पर हुई हत्या से उनके बहनोई छेदी प्रसाद आजाद भी आहत हैं। साले की हत्या की खबर मिलते ही उनके परिवार में मातम छा गया। ओम प्रकाश गुप्ता की बड़ी बहन का ससुराल योगापट्टी प्रखंड के मच्छरगांवा बाजार में है। उनके बड़े बहनोई छेदी प्रसाद आजाद ने बताया कि तीन दिन पहले 18 अप्रैल को उनकी बात साले ओम प्रकाश से हुई थी। ओमप्रकाश ने बेंगलुरु से फोन किया था। फोन पर बात करने के दौरान ओम प्रकाश भावुक हो गए थे और कहने लगे कि मेरी ‘पत्नी पल्लवी और मेरी बेटी दोनों आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं। दोनों मुझे किसी से बात करने नहीं दे रहे हैं। दोनों को मेरा घर से बाहर निकलना पसंद नहीं आ रहा है। उन्होंने बहनोई को बताया कि अकेले में कुछ करने पर पत्नी व बेटी रोक लगा रही है। आज किसी तरह घर से बाहर निकलकर आपसे व परिवार के अन्य लोगों से फोन पर बात कर रहा हूं । छेदी प्रसाद ने कहा कि ओम प्रकाश जबतक सर्विस में थे तबतक परिवार में सबकुछ बढ़िया से चल रहा था। लेकिन उनके सेवानिवृत्ति के बाद से साले की पत्नी पल्लवी का व्यवहार ठीक नहीं था। पल्लवी अपने पति को हमेशा अपने दबाव में रखती थी। घर पर उन्हें किसी से मिलने की इजाजत नहीं देती थी। छेदी प्रसाद ने बताया कि फोन पर किसी से बात नहीं करने दिया जा रहा था। विदित हो कि ओम प्रकाश गुप्ता का जन्म पश्चिम चम्पारण के बगहा अनुमंडल अंतर्गत पिपरासी परसौनी गांव में हुआ था। उन्होंने उच्च शिक्षा हिंदू विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।