रेलवे ट्रैक मरम्मत के कारण कई ट्रेनो का परिचालन रद
हटिया राउरकेला रेलखंड में रेलवे ट्रैक की मरम्मत के कारण 26 अप्रैल तक कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। धनबाद एल्लपी और मौर्य एक्सप्रेस को छोड़कर अन्य सभी ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया गया है। यात्रियों को...

बानो, प्रतिनिधि। हटिया राउरकेला रेलखंड में रेलवे ट्रैक में मरम्मत के कारण कई ट्रेनो के परिचालन को रद किया गया है। बताया गया कि धनबाद एल्लपी और मौर्य एक्सप्रेस को छोड़कर इस रुट से गुजरने वाली अन्य सभी ट्रेनो के परिचालन को 26 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बताया गया कि हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन अप डाउन, हटिया पूरी एक्सप्रेस, हटिया मेमो पैसेंजर अप डाउन दोनो को 21 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक स्थगित किया गया है। इसी तरह पूरी हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस को 25 अप्रैल तक स्थगित किया गया है। ट्रेनो के परिचालन को बंद करने के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए रेलवे प्रबंधन ने खेद व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।