Health Checkup for 160 Students in Bala Bigaha Under National Child Health Program जांच शिविर में 160 छात्र-छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जांच, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsHealth Checkup for 160 Students in Bala Bigaha Under National Child Health Program

जांच शिविर में 160 छात्र-छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जांच

फोटो-21 अप्रैल एयूआर 7 क से 8 क्लास के 160 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की जांच की गई। इसमें 27 बच्चे रोगी पाए गए

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 21 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
जांच शिविर में 160 छात्र-छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जांच

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हसपुरा प्रखंड के बाला बिगहा गांव के मध्य विद्यालय में सोमवार को क्लास एक से 8 क्लास के 160 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की जांच की गई। इसमें 27 बच्चे रोगी पाए गए। दांत से जुड़े 21 और कान के बीमारियों से जुड़े छह बच्चों का डा. चंदन कुमार ने इलाज किया। उन्होंने बताया कि बच्चों में विटामिन ए, बी और सी मिनरल्स की कमी है। सभी बच्चों को रतौंधी और अन्य बीमारियों का भी जांच की गई। कुछ बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानी देखी गई, उन्हें सरकारी अस्पताल में दिखाने के लिए सुझाव दिया गया। हेडमास्टर शमशेर आलम ने कहा कि बच्चों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए अपनी तरह का एक अनूठा कार्यक्रम है। इससे सभी बच्चे अपनी पूरी क्षमता हासिल कर सकें और समुदाय के सभी बच्चों को व्यापक देखभाल भी प्रदान की जा सके। उन्होंने जानकारी दी कि बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर बीमारियों को चिन्हित कर उन्हें उचित इलाज हेतु मार्ग दर्शन करना सरकार की सराहनीय पहल है। नोडल शिक्षक महेंद्र राम, दिनेश कुमार कुशवाहा, एएनएम वीणा कुमारी का सहयोग सराहनीय रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।