BTC 2004 Delegates Meet Education Minister for Old Pension Scheme Discussion पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उप सचिव से मिला शिक्षकों का डेलीगेट, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBTC 2004 Delegates Meet Education Minister for Old Pension Scheme Discussion

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उप सचिव से मिला शिक्षकों का डेलीगेट

Kausambi News - बीटीसी 2004 का डेलीगेट लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री से मिला। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिए वार्ता की, जो सकारात्मक रही। शिक्षकों ने बताया कि 2005 से पहले नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 21 April 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उप सचिव से मिला शिक्षकों का डेलीगेट

बीटीसी 2004 का डेलीगेट सोमवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री व उप सचिव बेसिक आनंद सिंह व विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी से मिला। डेलीगेट ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर वार्ता किया जिसका परिणाम सार्थक निकला। मुलाकात के दौरान बीटीसी 2004 को पुरानी पेंशन से आच्छादित कराने के लिए तार्किक प्रत्यावेदन दिया गया। इस दौरान शिक्षकों के डेलीगेट ने बताया कि शासन ने एक अप्रैल 2005 या इससे पहले निकले विज्ञापन के आधार पर नियुक्ति पाने वाले कर्मचारी को पुरानी पेंशन योजना के लिए पात्र बताया है। बीटीसी 2004 शिक्षकों की सीधी भर्ती का विज्ञापन 20 फरवरी 2004 को ही प्रकाशित हुआ था। इसी आधार पर सेवा पूर्व दो वर्ष के प्रशिक्षण को आधार मानकर नियुक्ति दी गई थी। ऐसे में बीटीसी 2004 के शिक्षक ओपीएस के लिए पात्र हैं। डेलीगेट के सदस्यों ने बताया कि वार्ता न केवल सार्थक और प्रासंगिक रही बल्कि अत्यंत आवश्यक भी थी। यह मुलाकात शिक्षकों के लिए सही समय पर उपयुक्त कदम साबित हुआ। डेलीगेट में शिक्षक रणविजय निषाद, राज किशोर शुक्ल, अरुण मिश्र, महेन्द्र सिंह शामिल रहे।

डेलीगेट की मुलाकात में दूर हुआ शिक्षकों का भ्रम

विशिष्ट बीटीसी 2004 को ओपीएस मिलेगी तो बीटीसी 2004 को भी इससे लाभान्वित किया जायेगा। शिक्षकों में यह भ्रम बरकरार आज भी बरकरार है। उप सचिव से मुलाकात में ज्ञात हुआ कि उनके समक्ष अभी तक बीटीसी 2004 का विषय लाया ही नहीं गया था। मुलाकात के दौरान डेलीगेट के सदस्यों ने मंत्री, उप सचिव एवं विशेष सचिव के समक्ष ओपीएस हेतु पात्रता को तथ्यों एवं शासनादेशों के आधार प्रस्तुत किया तो उस पर सहमति जताई गई। आश्वासन दिया कि पुरानी पेंशन संबंधित प्रस्तावित बैठक में बीटीसी 2004 को भी सम्मिलित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।