Child Injured in Celebratory Firing at Wedding in Aurangabad चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में बालक को गोली लगी, हालत गंभीर, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsChild Injured in Celebratory Firing at Wedding in Aurangabad

चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में बालक को गोली लगी, हालत गंभीर

Bulandsehar News - औरंगाबाद क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में 11 वर्षीय बालक टिंकू के पेट में गोली लग गई। गंभीर हालत में उसे मेरठ मेडिकल रेफर किया गया है। पीड़ित के पिता ने आरोपी अभिषेक के खिलाफ थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 21 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में बालक को गोली लगी, हालत गंभीर

औरंगाबाद क्षेत्र में रविवार की देर रात शादी समारोह में चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में एक बालक के पेट में गोली जा लगी। बालक को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया है। पीड़ित के पिता ने आरोपी को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव राजगढ़ी निवासी एक युवती का विवाह औरंगाबाद के पवसरा रोड स्थित सैनी फार्म हाउस में था। रविवार रात करीब डेढ़ बजे दूल्हे की चढ़त हो रही थी। इस दौरान गांव राजगढ़ी निवासी एक युवक ने तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी। इस दौरान वहां नाच रहे गांव राजगढ़ी निवासी विक्रम सिंह के 11 वर्षीय पुत्र टिंकू के पेट में जा लगी। गोली लगते ही टिंकू के पेट में आरपार हो गई। गोली लगने की सूचना मिलते ही शादी समारोह में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन टिंकू को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया। बताया जाता है कि बालक की हालत गंभीर बनी हुई है। देर शाम तक उसे होश नहीं आया था। पीड़ित के पिता विक्रम सिंह ने गांव निवासी अभिषेक के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है।

थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को अपने कब्जे में लिया है।

कोट--

परिजनों की तहरीर के आधार आरोपी अभिषेक के खिलाफ हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-शंकर प्रसाद, एसपी सिटी

..................................................

नहीं रुक रही हर्ष फायरिंग

औरंगाबाद। औरंगाबाद क्षेत्र में हर्ष फायरिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले चार माह के अंदर हर्ष फायरिंग की इसी मैरिज होम में दूसरी वारदात है। लगातार पुलिस और होटल स्वामियों के मना करने के बावजूद भी लोग अवैध हथियार लेकर खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।