SDM Inspects Cattle Shelters in Pailani Discrepancies Found सिंधनकलां में कमजोर और गौरीकलां में कम मिले गोवंश, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsSDM Inspects Cattle Shelters in Pailani Discrepancies Found

सिंधनकलां में कमजोर और गौरीकलां में कम मिले गोवंश

Banda News - 10-गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम सिंधनकलां में कमजोर और गौरीकलां में कम मिले गोवंशसिंधनकलां में कमजोर और गौरीकलां में कम मिले गोवंशसिंधनकलां म

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 21 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
सिंधनकलां में कमजोर और गौरीकलां में कम मिले गोवंश

पैलानी, संवाददाता। पैलानी तहसील अंतर्गत सिंधनकला गोशाला, गलौली की गोशाला और गौरीकलां गौशाला का एसडीएम शशिभूषण मिश्र ने निरीक्षण किया। सिंधनकलां गोशाला में वयस्क गोवंश 310 और एक साल से कम अवयस्क गोवंश 20 मिले। यहां गोवंश काफी कमजोर मिले। इस गोशाला में करीब एक माह पहले डीएम जे. रीभा ने औचक निरीक्षण किया था। इसके बाद गलौली गोशाला पहुंचे। यहां पर गोवंश संरक्षण के कोई अभिलेख नहीं मिले। गौरीकलां गोशाला में ग्राम प्रधान राम सजीवन अभिलेखों के साथ उपस्थित मिले। एसडीएम ने गोवंशों की गिनती कराई तो 128 गोवंश वयस्क और एक वर्ष से कम उम्र के दो गोवंश मिले। जबकि रजिस्टर पर 158 गोवंश की उपस्थिति दर्शाई गई थी। पूछने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि गोवंश भाग गए हैं। एसडीएम पैलानी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर गोशालाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। यह निरीक्षण नियमित चलेगा। गोवंशों के संरक्षण में अधिक संख्या दिखानेवालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।