Brother Steals Sister s Cash Over Land Dispute in Sarshawa जमीन में वाजिब हिस्सेदारी नहीं मिली तो बहन का छिनवा दिया रुपयों से भरा थैला, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsBrother Steals Sister s Cash Over Land Dispute in Sarshawa

जमीन में वाजिब हिस्सेदारी नहीं मिली तो बहन का छिनवा दिया रुपयों से भरा थैला

Saharanpur News - सरसावा में एक भाई ने अपनी बहन का 50 हजार रुपये और कपड़े से भरा थैला छीन लिया। भाई की नाराजगी के कारण उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर यह साजिश की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 14 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
जमीन में वाजिब हिस्सेदारी नहीं मिली तो बहन का छिनवा दिया रुपयों से भरा थैला

सरसावा। सरसावा में लालच का एक अजब मामला सामने आया है। जहां जमीन में वाजिब हिस्सेदारी नहीं मिली तो दोस्तों से मिलकर अपनी बहन का ही रुपयों से भरा थैला छिनवा दिया। जमीन बेचने में बराबर हिस्सेदारी नहीं मिलने पर भाई अपनी बहन से नाराज था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई समेत उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर नगदी बरामद की है। मामला शनिवार का है जब पूजा पत्नी पृथ्वी सिंह निवासी यमुनानगर अपने भाई गुरमीत उर्फ लाडी के साथ बाइक पर ससुराल जा रही थी। बाइक पर सवार आए दो युवकों ने पूजा के हाथ से प्लास्टिक का थैला (जिसमें कपड़े और पचास हजार रुपये थे) झपटकर भाग गए। भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पूजा के भाई नारायण सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांव इब्राहिमी मे निर्माणधीन फ्लाईओवर के पास से तीन अभियुक्तों गांव छापुर निवासी गुरमीत उर्फ लाडी पुत्र विनोद, नितिन पुत्र भूपेन्द्र, गुरमीत पुत्र बिजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से छीने गये 50 हजार रुपये व कपड़े बरामद हो गए। उन्होंने बताया कि महिला के भाई गुरमीत उर्फ लाडी ने ही अपने गांव के दो साथियों के साथ मिलकर बहन से थैला छीनने की योजना बनाई थी। तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।