कहीं ढही दीवार को तो कहीं भरभरा कर गिरे मकान
Kausambi News - रविवार सुबह तेज तूफान और बारिश ने जिले में कई दीवारों और कच्चे मकानों को गिरा दिया। सिराथू तहसील के कैमा गांव में एक पक्की दीवार गिरी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। करारी क्षेत्र में एक पशुबाड़ा भी ढह गया,...

रविवार भोर में आये तेज तूफान व बारिश के चलते जिले भर में कहीं दीवार पलट गई तो कहीं कच्चे मकान भरभरा कर गिर गए। इससे लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। तूफान व बारिश के दौरान रविवार की भोर सिराथू तहसील के कैमा गांव में एक व्यक्ति के घर के पास बनी ईट की पक्की दीवार भरभरा कर गिर गई। हालाकि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। इसी तरह करारी थानाक्षेत्र के संचवारा निवासी रज्जन पाल का पशुबाड़ा भरभरा कर ढह गया। हादसे में पशुबाड़े में बंधी भैंस बाल-बाल बची। जानकारी होने पर पहुंचे पशुमालिक ने मवेशी को पशुबाड़े से बाहर निकाला। सुबह होने पर मलवे को साफ करते नजर आये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।