Sarna Prayer Meeting Held in Lohardaga Community Unity and Education Emphasized समाज को एकजुट करने में प्रार्थना सभा का अहम योगदान:मनी, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsSarna Prayer Meeting Held in Lohardaga Community Unity and Education Emphasized

समाज को एकजुट करने में प्रार्थना सभा का अहम योगदान:मनी

लोहरदगा के बाघा सिंगपुर गांव में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप जलाकर हुआ। ग्राम प्रधान संजीव उरांव ने समाज जागरूकता पर जोर दिया। अतिथियों ने नशा से दूर रहने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 14 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
समाज को एकजुट करने में प्रार्थना सभा का अहम योगदान:मनी

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर प्रखंड के बाघा सिंगपुर गांव में रविवार को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत के द्वारा प्रार्थना सभा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कड़सा में दीप जलाकर हुई।

ग्राम प्रधान संजीव उरांव ने कहा कि समाज को जागृत करने के लिए ग्राम प्रधान का अहम योगदान रहता है।

विशिष्ट अतिथि मनी उरांव ने कहा कि सरना समाज को नशा से दूर रहने की जरूरत है। समाज को एकजुट करने में प्रार्थना सभा का अहम योगदान रहता है। अतिथि सुखदेव उरांव ने कहा कि सात पड़हा बाघा को मजबूती प्रदान करना जरूरी है। आदिवासियों को शिक्षित करने की आवश्यकता है। सोमदेव उरांव ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में समाज को एकजुट रखना जरूरी है। जिला धरम गुरु फुलेश्वर उरांव ने कहा कि आदिवासी प्रकृति के नजदीक हैं। मंच संचालन हरीश उरांव और महेश्वर उरांव ने किया। इस अवसर पर पंचायत मुखिया फूलमानी उरांव,जगदेव उरांव, अजित उरांव, सुरेश उरांव, अजय उरांव, अनिल उरांव, चरवा उरांव, राहुल उरांव, बिन्दे उरांव, संदीप उरांव, रंजीत उरांव, जगन्नाथ उरांव, संजीव उरांव, सूरज उरांव, परमानंद उरांव, सामजिक कार्यकर्त्ता सुधीर उरांव, मीडिया प्रभारी आदिवासी कर्मचारी समिति सुधू उरांव, बिहार उरांव बुधराम उरांव, कोर कमेटी सदस्य पंकज उरांव, प्रमिला उरांव, बिसनी उरांव, जयंती उरांव, बसंती उरांव, इंद्रजीत तिग्गा, कृष्णा उरांव, सुलेखा उरांव, रीमा उरांव, नीलम उरांव, राखी उरांव, गुंजा उरांव, अनित उरांव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।