68 हजार कीमत का पांच मोबाइल फोन बरामद
Mau News - मऊ में थाना सरायलखन्सी और थाना रामपुर की साइबर टीम ने पांच गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद किया। थाना सरायलखन्सी पुलिस ने 48 हजार की तीन मोबाइल और थाना रामपुर ने 20 हजार की दो मोबाइल फोन को उनके स्वामियों...

मऊ। थाना सरायलखन्सी और थाना रामपुर साइबर टीम ने अलग-अलग स्थानों से गुमशुदा पांच मोबाइल फोन को कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया। बरामद मोबाइल को पुलिस टीम ने उनके स्वामियों को सौंप दिया। इसमें थाना सरायलखन्सी पुलिस ने 48 हजार कीमत की तीन मोबाइल फोन को बरामद करते हुए उनके स्वामी प्रियंबदा मौर्या पत्नी अनिल कुमार मौर्या निवासी चांदमारी इमिलिया थाना सरायलखन्सी, संतोष रावत पुत्र विधी चन्द रावत निवासी बगली पिंजड़ा थाना सरायसखन्सी, रीता देवी पत्नी गोपाल राजभर निवासी ताजोपुर बाबा कापुरा थाना सरायलखन्सी को सौंप दिया। जबकि थाना रामपुर पुलिस टीम ने 20 हजार रुपये कीमत की दो मोबाइल बरामद करते हुए उनके स्वामियों को सौंपा। मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना सरायलखंसी शैलेश सिंह, निरीक्षक अपराध हरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक नयन कुमार बर्नवाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।