Violent Land Dispute in Lakhaura Man Killed Several Injured रास्ता विवाद को लेकर मारपीट में घायल की मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsViolent Land Dispute in Lakhaura Man Killed Several Injured

रास्ता विवाद को लेकर मारपीट में घायल की मौत

लखौरा थाना क्षेत्र के सरसौला गांव में रास्ता विवाद को लेकर बिगन सहनी और जवाहिर सहनी में मारपीट हुई। जवाहिर सहनी को कुदाल से गंभीर चोट लगी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्य भी घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 14 April 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
रास्ता विवाद को लेकर मारपीट में घायल की मौत

लखौरा,निसं। लखौरा थाना क्षेत्र के सरसौला गांव में रास्ता विवाद को लेकर शनिवार को बिगन सहनी व जवाहिर सहनी में जमकर मारपीट हुई । जिसमें जवाहिर सहनी के सिर पर कुदाल से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया । साथ ही जवाहिर सहनी की पत्नी कमलावती देवी, पुत्र गोविंदा सहनी, अजय सहनी भी जख्मी हो गये। जख्मी हालत में लोगों ने इलाज के लिए मोतिहारी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें जवाहिर सहनी(55) की मोतिहारी में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई । जबकि जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है । मृतक को चार पुत्र है । ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों में जमीनी विवाद बहुत दिनों से चल रहा था। कई बार इसको लेकर पंचायती भी हुई थी। लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया। परिजनों ने बताया कि रास्ता पर बिगन सहनी आदि लोग घर बना रहे थे । घटना स्थल पर जवाहिर सहनी के परिजन के पहुंचते ही विरोधियों ने जवाहिर सहनी के सिर पर कुदाल से हमला कर दिया । जिससे इलाज के दौरान मोतिहारी में मौत हो गई । मौत की खबर मिलते परिजनों सहित शुभचिंतकों में कोहराम मच गया है । लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।