आदर्श गांव के रूप में चयनित होंगे चार गांव, होगा विकास
Bagpat News - बागपत में शासन ने ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए नए वित्तीय वर्ष में एक नई योजना की शुरुआत की है। विद्युत विभाग चयनित आदर्श गांवों में सभी विद्युत सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। अधिकारियों द्वारा गांवों का सर्वे...

बागपत। शासन ने नए वित्तीय वर्ष में ग्रामीण अंचलों के विद्युत उपभोक्ताओं को नया तोहफा दिया है। विद्युत विभाग द्वारा प्रत्येक जोन में एक गांव को आदर्श गांव के रूप में चयन करते हुए वहां विद्युत संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शासनादेश मिलने के बाद विद्युत विभाग ने गांवों का चयन करना शुरू कर दिया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विद्युत विभाग की टीम द्वारा गांवों का सर्वे किया जा रहा है। वर्तमान में विद्युत संबंधी समस्याओं पर विशेष फोकस किया जा रहा है। सर्वे का कार्य पूरा होते ही विद्युत विभाग द्वारा गांव में बिजली से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विभाग के उच्चाधिकारियों ने आदर्श गांव में जल्द से जल्द विद्युत संबंधी कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को गर्मी के दौरान बिना किसी बाधा के विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जा सके। आदर्श गांव में विद्युत संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को प्रमुख बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई के लिए कहा है
-------
अधिकारी करेंगे निरीक्षण
शासन के निर्देश पर आदर्श गांवों में संबंधित विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता के अलावा उच्च स्तर पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण क्षेत्र सप्ताह में एक बार गांव का निरीक्षण करेंगे। इससे वहां उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्काल निदान हो सकेगा।
-------
बिजली चोरी पर लगेगी लगाम
आदर्श गांव बनने के बाद अब यहां के उपभोक्ता बिजली चोरी नहीं कर सकेंगे। इसको लेकर के विद्युत अधिकारियों द्वारा अभी से ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसके पहले क्रम में सभी विद्युत मीटरों को घर के बाहर निकाला जाएगा ताकि कोई उपभोक्ता उसने कट न लगा सके।
-------
आदर्श गांव में यह होंगे विद्युत संबंधी मुख्य कार्य
- गांव के सभी कनेक्शन को मीटर से संबंद्ध किया जाएगा
- विद्युत चोरी पर लगाई जाएगी पूरी तरह लगाम
- शत-प्रतिशत की जाएगी राजस्व की वसूली
- फाल्ट होने के तत्काल कराया जाएगा ठीक
- समय पर उपभोक्ताओं से कराए जाएंगे बिलों के भुगतान
- उपभोक्ताओं की शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा निस्तारण
- नए विद्युत पोल लगाने के साथ डाली जाएगी नई केबल
---------
कोट-
आदर्श गांव को लेकर शासन द्वारा जारी की गई नई गाइड लाइन के पालन कराने को सभी संबंधित अधिकारियों वह अवगत करा दिया है। चयनित गांवों में सभी व्यवस्थाएं कराई जाएंगी। जिससे ये गांव जिले के आदर्श गांव बन सके। आमजन को भी विभाग का सहयोग करना होगा।
केपी खान, अधीक्षण अभियंता बिजली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।