तिसिया में शिव मंडा पूजा और मेला का होगा आयोजन
लोहरदगा जिले के किस्को प्रखण्ड के तिसिया गांव में मंडा पूजा समिति की बैठक हुई। बैठक में 11 मई को फुलफूंदी के साथ आर्केस्ट्रा और 12 मई को मेला शिव मंडा पूजा आयोजन का निर्णय लिया गया। समिति का पुनर्गठन...

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के किस्को प्रखण्ड के तिसिया गांव में मंडा पूजा समिति तिसिया की बैठक बंधु भगत की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी 11 मई को फुलफूंदी के साथ आर्केस्ट्रा और 12 मई को मेला शिव मंडा पूजा आयोजन का निर्णय लिया गया।बैठक में आपसी सहमति के साथ समिति का पुनर्गठन करते हुए राजू गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया। जबकि सचिव राजेंद्र गोप और कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद को बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष उज्जवल पाठक, सुरेश लोहरा, राम किशन शाही, रामजीत लोहरा के अलावे कार्यकारणी के 11 सदस्य चुने गए। संयोजक के रूप में पाखर पंचायत के मुखिया फूलमानी देवी, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र उरांव, बंधु भगत, विजय सिंह को चुना गया। अगली बैठक 15 अप्रैल को शाम में छह बजे मंडा बगीचा में होगी। बैठक में पूजा और संस्कृति कार्यक्रम बेहतर ढंग से करने का निर्णय लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।