किसानों की कार्य क्षमता व कार्य दक्षता में होगी वृद्धि: डॉ. पंकज
रानीगंज के मझुवा पूरब पंचायत में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों के लिए पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मुखिया विनोद कुमार मेहता ने...

रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज के मझुवा पूरब पंचायत के वार्ड संख्या नौ में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के एआईसीआरपी ऑन पोल्ट्री परियोजना अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों के बीच पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन मझुवा पूरब पंचायत के मुखिया विनोद कुमार मेहता ने किया। कार्यक्रम में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के वैज्ञानिक डॉक्टर पंकज कुमार द्वारा पशुओं की चिकित्सा एवं निशुल्क दावों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के अलावे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों के बीच बाल्टी एवं ट्रिपल का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया की यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के डीपीआर हैदराबाद के पोल्ट्री सी प्रोजेक्ट योजना अंतर्गत आयोजित किया गया है। इससे किसानों के क्षमता वर्धन एवं कार्य दक्षता में वृद्धि होगा। इसी प्रकार का कार्यक्रम अन्य जगहों पर एवं सीमावर्ती जिले पूर्णिया में भी आयोजित किया जा रहा है। डॉ कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर इंद्रजीत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। मौके पर दर्जनों की संख्या में पशुपालक व आमजन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।