शादी का कार्ड बांटने निकले मिस्त्री को ट्रक ने कुचला, मौत
बेतिया के मझौलिया में एक युवा मिस्त्री की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। वह छोटे भाई की शादी का कार्ड देने जा रहा था, तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को...
बेतिया/मझौलिया, एसं/एप्र। छोटे भाई की शादी का कार्ड सुगौली स्थित ससुराल देने जा रहे मिस्त्री की रविवार सुबह में मझौलिया के बखरिया में ट्रक की ठोकर से मौत हो गई। वह मुफस्सिल थाने के वार्ड-39 के बरवत के मोहन राम का पुत्र आंशु कुमार था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को फोन पर इसकी जानकारी दी। इससे उसके घर पर कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जीएमसीएच में छोटे भाई चंदन कुमार ने बताया कि मेरी शादी 25 अप्रैल को है। शादी का कार्ड बांटने के लिए सबसे बड़े भाई रविवार सुबह में बाइक से घर से निकले थे। कार्ड बांटते हुए वे सुगौली स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। वहां भी उन्हें कार्ड देना था। बेतिया-मोतिहारी पथ पर बखरिया से तीन सौ मीटर दूर ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां से पुलिस ने ही हमलोगों को घटना की जानकारी दी। वहां पहुंचने पर शव की पहचान हमलोगों ने की। वे बस के बॉडी के मिस्त्री थे। इधर, आंशु की पत्नी लक्ष्मी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। मां को रोते देखकर दोनों बच्चे भी रो रहे हैं। आसपास के लोग उन्हें संभालने में जुटे थे। उसे पुत्र प्रीतम कुमार (4), सुभाषिनी कुमारी (2) है। बाइक दुर्घटना में हुई मौत से दो बच्चो के सिर से पिता का साया उठ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।