गेंहू का भूसा खेत मे उड़ा देने को लेकर मां बेटा की पिटाई
उजियारपुर के महथी गांव में गेहूं का भूसा खेत में उड़ाने को लेकर मां-बेटा की पिटाई की गई। इस घटना में बेटा अंकित कुमार का बायां पैर टूट गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिन्होंने पहले इलाज कराने को...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 14 April 2025 12:54 AM

उजियारपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के महथी गांव में गेहूं का भूसा खेत मे उड़ा देने को लेकर मां बेटा पिटाई कर दी गई। इस संबंध में गांव के सुरेश राम का जख्मी पुत्र अंकित कुमार ने सदर अस्पताल में बताया की वह मां के साथ शनिवार की शाम अपने गेंहू का थ्रेसिंग करा रहा था। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पहुंचकर मारपीटर शुरू कर दिया। इसमें उसका बायां पैर टूट गया। घटना की सूचना डायल 112 को दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पहले इलाज कराने को कहा। उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि फर्द बयान आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।