राजगीर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन का सांसद व विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राजगीर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन का सांसद व विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना राजगीर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन का सांसद व विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाराजगीर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन का सांसद व विधायक ने हरी...

राजगीर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन का सांसद व विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना मां वैष्णो देवी जाना हुआ आसान, जिले के ढाई लाख से अधिक लोग सालाना जाते हैं मां के दर्शन को फोटो : ट्रेन राजगीर : राजगीर स्टेशन पर राजगीर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन को सोमवार को हरी झंडी दिखाकर राना करते सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधायक कौशल किशोर व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर से जम्मू-कश्मीर के उधमपुर तक जाने वाली राजगीर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया। सांसद कौशलेंद्र कुमार और स्थानीय विधायक कौशल किशोर ने नारियल तोड़ने के बाद हरी झंडी दिखाकर राजगीर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन को रवाना किया। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि राजगीर से हरिद्वार और जम्मू-कश्मीर तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। इसे ट्रायल के रूप में 30 अप्रैल तक चलाने की योजना है। लेकिन, इसमें यात्रियों की अच्छी खासी संख्या को देखते हुए इसकी अवधि बढ़ायी जा सकती है। राजगीर-बख्तियारपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य भी जल्द ही शुरू होगा। विधायक कौशल किशोर ने कहा कि राजगीर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है। राजगीर को देश के तमाम महानगरों से रेलगाड़ी से सीधी कनेक्टिविटी शुरू करायी जा रही है। इससे राजगीर सहित आस-पास के जिलों के लोगों को बड़ा फायदा होगा। यह ट्रेन हर सोमवार को राजगीर रेलवे स्टेशन से दो बजे खुलेगी, जो राजगीर से दो बजे दिन में खुलेगी। और, दूसरे दिन की रात में साढ़े 11 बजे तुषार महाराज रेलवे स्टेशन स्टेशन पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन तुषार महाराज रेलवे स्टेशन से बुधवार को 3:15 बजे खुलेगी और तीन बजे दोपहर में राजगीर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 24 कोच हैं, जिसमें चार जनरल बोगी, 12 स्लीपर क्लास कोच, चार थर्ड ऐसी, दो सेकेंड एसी और दो गार्ड बोगी हैं। पहले दिन की सभी आरक्षित सीटें फुल रहीं। इस ट्रेन का टिकट काफी तेजी से बुक हो रही है। स्थिति यह है कि 5 जून तक का टिकट आधी से अधिक बुक हो गयी है। जनरल बोगी के कटे मात्र 6 टिकट : राजगीर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन की जनरल बोगी के लिए मात्र 15 टिकट पहला दिन कटा। इसमें पांच टिकट अयोध्या धाम, आठ जम्मू तवी, पांच टिकट पठानकोट के लिए काटा गया। वहीं, बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए 25 टिकट, जम्मू-तवी के लिए 10, अम्बाला कैंट के लिए छह जनरल टिकट पहला दिन काटा गया। जबकि, पटना, बनारस, लखनऊ, आरा, बक्सर के लिए सैकड़ों अनारक्षित टिकट बिके। एससीएस भी थे मौजूद : मौके पर दानापुर मंडल के एससीएम गंगासागर मंडल, सीटीआई श्रीनिवास, अमित कुमार, रियाज उद्दीन, गौरव कुमार, बुकिंग सुपरवाइजर देवेंद्र प्रसाद, स्टेशन मास्टर संजीव कुमार, प्रखंड 20 सूत्री कमेटी के अध्यक्ष जयराम सिंह, वार्ड पार्षद मीरा कुमारी, पूर्व पार्षद सूबेन्द्र राजवंशी, मुन्ना कुमार, पार्षद कविता कुमारी, सहायक डिपो इंचार्ज आनन्द कुमार, उत्तम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। कहां-कहां रुकेगी : राजगीर स्टेशन से खुलने के बाद इस ट्रेन का ठहराव नालंदा, पावापुरी, बिहार शरीफ, वेना, हरनौत, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, न्यू बेस्ट रेलवे स्टेशन, बनारस, जौनपुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीमाबाद, लक्सर जंक्शन, अम्बाला, लुधियाना, पठानकोट, जम्मू-तवी, शहीद तुषार महाराज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। किस कैटेगरी की कितनी सीटें : सेकेंड एसी : 96 सीट थर्ड एसी : 256 सीट स्लीपर क्लास : 864 सीट वर्तमान में राजगीर से चलने वाली ट्रेनें : राजगीर-दानापुर पैसेंजर राजगीर-फतुहा पैसेंजर ट्रेन राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन राजगीर-बख्तियारपुर मेमो गया भाया राजगीर बख्तियारपुर मेमो राजगीर-पटना स्पेशल ट्रेन राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस राजगीर-दानापुर पैसेंजर राजगीर-बख्तियारपुर मेमो राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।