CSK को मिल गया ऋतुराज गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट, SRH ने रविचंद्रन को किया साइन
- CSK को ऋतुराज गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट मिल गया है, जबकि SRH ने रविचंद्रन स्मरण को अपने साथ जोड़ा है, क्योंकि एडम जैम्पा आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। सीएसके ने आयुष म्हात्रे के साथ डील की है।

IPL 2025 के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद को अपने-अपने रिप्लेसमेंट मिल गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK को ऋतुराज गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट मिल गया है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद यानी SRH को एडम जैम्पा का रिप्लेसमेंट मिल गया है। गायकवाड़ और जैम्पा चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। सीएसके ने 17 साल के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के साथ डील की है, जबकि एसआरएच ने रविचंद्रन स्मरण को अपने साथ जोड़ा है।
आईपीएल की ओर से जारी मीडिया रिलीज में बताया गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इंजर्ड ऋतुराज गायकवाड़ की जगह आयुष म्हात्रे को चुना है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बचे हुए मैचों के लिए चोटिल एडम जैम्पा की जगह रविचंद्रन स्मरण को साइन किया। म्हात्रे ने 9 प्रथम श्रेणी मैच और 7 लिस्ट ए गेम खेले हैं और इनमें से करीब 962 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज को 30 लाख रुपये में CSK ने खरीदा है।
कर्नाटक के रविचंद्रन स्मरण ने 7 प्रथम श्रेणी गेम, 10 लिस्ट ए मैच और 6 टी20 खेले हैं और इन मैचों में 1100 से ज़्यादा रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज को SRH ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। दोनों खिलाड़ी ऑक्शन पूल का हिस्सा थे, लेकिन किसी भी टीम ने उनको नहीं खरीदा, क्योंकि टीमें बन चुकी थीं। अब इन दोनों के पास दमखम दिखाने का मौका है। हालांकि, क्या इन युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा? ये देखे वाली बात होगी।
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अब वे बाहर हैं तो उनकी जगह एमएस धोनी कप्तान हैं। गायकवाड़ पिछले सीजन भी सीएसके के कप्तान थे। एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके इस सीजन एक मैच हार चुकी है। गायकवाड़ की कप्तानी में टीम पांच मैचों में सिर्फ एक मैच जीत पाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।