LSG vs CSK: ऋषभ पंत की बंद किस्मत का खुला ताला, इकाना में ठोकी फिफ्टी; तोड़ा उथप्पा का रिकॉर्ड
- लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने रॉबिन उथप्पा का तोड़ डाला है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत की आईपीएल 2025 में बंद किस्मत का ताला खुल गया है। उनका मौजूदा सीजन में लगातार बल्ला खामोश था। हालांकि, पंत ने सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ फ्लॉप शो पर फुल स्टॉप लगा दिया। उन्होंने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की बदौलत 63 रन बनाए। पंत ने 42 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट की। यह उनके आईपीएल करियर की 19वीं फिफ्टी है। विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें एलएसजी ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा।
ऋषभ पंत ने की तीन साझेदारियां
पंत के बल्ले से शुरुआती 6 मैचों की पांच पारियों में केवल 40 रन निकले, जिसके बाद वह आलोचकों के निशाने पर थे। सीएसके के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी एलएसजी ने खराब आगाज किया। एडेम मार्करम (6) पहले ओवर में पवेलियन लौटे जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे निकलोस पूरन (8) ने चौथा ओवर में विकेट गंवाया। इसके बाद, पंत ने मोर्चा संभाला। उन्होंने मिचेल मार्श (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। उन्होंने आयुष बडोनी (22) के संग 32 और अब्दुल समद (20) के संग 53 रनों की साझेदारी की और चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। पंत की पारी का अंत मथीशा पथिराना ने 20वें ओवर में किया। उन्होंने एमएस धोनी को कैच थमाया।
पंत ने तोड़ा उथप्पा का रिकॉर्ड
पंत ने फिफ्टी लगाकर रॉबिन उथप्पा का रिकॉर्ड तोड़ा है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर्स की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। वह आईपीएल में विकेटकीपर के रूप में 106 पारियों में 19 पचास प्लस स्कोर बना चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैसमन ने 107 पारियों में 19 बार यह कमाल किया। उथप्पा ने 111 पारियों में 18 फिफ्टी प्लस पारियां खेली हैं। दिनेश कार्तिक (214 पारियों में 21) तीसरे स्थान पर हैं। एमएस धोनी (230 पारियों में 24) और क्टिंटन डिकॉक (94 पारियों में 24) संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। फेबरिस्त में टॉप पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 75 पारियों में 29 पचास प्लस स्कोर बनाए।