लैब बनकर तैयार पर मशीन और स्टाफ का इंतजार
गाजियाबाद के संयुक्त अस्पताल में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बनकर तैयार हो गई है। अस्पताल प्रबंधन ने मई में लैब शुरू करने की योजना बनाई है। इस लैब में विभिन्न रोगों की जांच की जाएगी, जिससे मरीजों को...

गाजियाबाद। संयुक्त अस्पताल में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बनकर तैयार हो गई है। अब मशीन के साथ स्टाफ का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन उम्मीद मई में लैब को शुरू किए जाने की उम्मीद जता रहा है। संजयनगर स्थित 100 बेड वाले संयुक्त जिला अस्पताल में चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की सुविधा मौजूद है, वहीं अब नीकू-पीकू वार्ड भी तैयार किए जा रहे है। अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को मॉड्यूलर ओटी में तब्दील करने की भी योजना है। इसी कड़ी में मरीजों को सबसे बड़ी राहत इंटीग्रेटेड लैब शुरू होने से मिलेगी। एक ही छत के नीचे मरीजों की सभी जांचें हो सकेंगी। 65 लाख की लागत से तैयार की जा रही लैब में चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस, एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम, कालाजार, डायरिया अन्य संचारी रोगों के अलावा कैंसर, हृदय रोग, अल्जाइमर, आईडीएसपी, आरटीपीसीार समेत अन्य सभी गैर संचारी रोगों की जांच हो सकेंगी। अभी इन जांचों के लिए मरीजों को निजी लैब की ओर दौड़ लगानी पड़ती है। फिलहाल अस्पताल में लैब का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
इंटीग्रेटेड लैब शुरू किए जाने के प्रयास किए जा रहे है। मशीनें और स्टाफ की डिमांड की गई है। इनके मिलते ही लैब को शुरू कर दिया जाएगा। - डा. संजय गुप्ता, सीएमएस, संयुक्त अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।