म्यूचुअल फंड कारोबार में 11 साल पुरानी कंपनी की होगी एंट्री, सेबी ने दी मंजूरी
- कंपनी की आने वाले महीनों में सक्रिय इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं का एक समूह पेश करने की योजना है। आगे चलकर इसकी डेट, हाइब्रिड और मल्टी-एसेट फंड को भी पेश करने की योजना है।

कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज को बड़ी सफलता मिली है। कंपनी ने बताया कि उसे कैपिटलमाइंड म्यूचुअल फंड नाम से अपना म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी से अंतिम मंजूरी मिल गई है। कंपनी की आने वाले महीनों में सक्रिय इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं का एक समूह पेश करने की योजना है। आगे चलकर इसकी डेट, हाइब्रिड और मल्टी-एसेट फंड को भी पेश करने की योजना है।
क्या कहा कंपनी के फाउंडर ने
कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज के फाउंडर और सीईओ दीपक शेनॉय ने एक बयान में कहा- सेबी की अंतिम मंजूरी मिलना एक खास क्षण है, जो व्यापक निवेशक जनता के लिए निवेशक-प्रथम, पारदर्शी और डेटा-संचालित दृष्टिकोण लाने की हमारी प्रतिबद्धता को मान्यता देता है। नवगठित कैपिटलमाइंड एसेट मैनेजमेंट ने कहा कि इसकी पेशकश मजबूत मात्रात्मक शोध, अनुशासित प्रक्रियाओं, कठोर जोखिम प्रबंधन और स्पष्ट निवेशक संचार पर आधारित होगी।
कंपनी के बारे में
बता दें कि यह कंपनी साल 2014 में वजूद में आई थी। कंपनी 1,400 से अधिक पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं (पीएमएस) और वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) ग्राहकों के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का प्रबंधन करती है।
इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश घटा
कैपिटलमाइंड म्यूचुअल फंड की शुरुआत ऐसे समय में हो रही है जब इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश कम होता दिख रहा है। मार्च में निवेश 14 प्रतिशत घटकर 25,082 करोड़ रुपये रह गया। बता दें कि इक्विटी फंड में लगातार तीसरे महीने निवेश में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, लगातार 49वें महीने म्यूचुअल फंड योजनाओं में नेट फ्लो पॉजिटिव बना रहा है।
इक्विटी फंड श्रेणियों में, फ्लेक्सी कैप फंड में मार्च में सबसे अधिक 5,165 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। हालांकि, सेक्टोरल/थीमैटिक फंड में भारी गिरावट के साथ निवेश 735 करोड़ रुपये रहा। फरवरी में इसमें 5,711 करोड़ रुपये का मजबूत निवेश हुआ था। वहीं मिड-कैप और स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड ने मार्च में क्रमशः 3,439 करोड़ रुपये और 4,092 करोड़ रुपये के प्रवाह के साथ महत्वपूर्ण निवेशक रुचि आकर्षित करना जारी रखा।