ट्रंप के नए ऐलान से अमेरिकी मार्केट में तूफानी तेजी, अब कल रहेगी भारतीय बाजार पर नजर
- US stock Market: वॉल स्ट्रीट पर वायदा बाजार में टैरिफ छूट की लेटेस्ट खबर से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत बेहद पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। डॉव वायदा बाजार में 400 अंक की तेजी पर है, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक में क्रमशः 80 और 330 अंक की तेजी है।

US stock Market: वॉल स्ट्रीट पर वायदा बाजार में टैरिफ छूट की लेटेस्ट खबर से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत बेहद पॉजिटिव रहा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा यू.एस. टैरिफ छूट की घोषणा से टेक कंपनियों को बढ़ावा मिला, जिससे सोमवार को शेयरों में तेजी आई। सोमवार को बाजार के शुरुआत में ही डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 500 अंक या 1% से अधिक उछल गया। एसएंडपी 500 में 1.8% की तेजी देखी गई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 2.4% बढ़ गया। ऐपल के शेयरों में 5% से अधिक की तेजी आई, जबकि एनवीडिया में 1.7% की बढ़त दर्ज की गई। टेक्नोलॉजी सेलेक्ट सेक्टर एसपीडीआर फंड (एक्सएलके) में 2.5% की बढ़ोतरी हुई।
बता दें कि इससे पहले प्री सेशन में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज से जुड़े वायदा में 474 अंक या 1.2% पर थ्ग्ग्। एसएंडपी 500 वायदा में 1.6% की तेजी थी, जबकि नैस्डैक-100 वायदा में 2.1% की तेजी थी। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इक्विपमेंट तथा सेमीकंडक्टर जैसे कंपोनेंट्स को पारस्परिक टैरिफ से छूट दी। हालांकि, कमर्शियल सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने बाद में क्लियर किया कि ये छूट स्थायी नहीं हैं, जिससे अनिश्चितता और बढ़ गई है। टेक्नोलॉजी सेलेक्ट सेक्टर एसपीडीआर फंड (एक्सएलके) में प्री सेशन में 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई थी।
भारतीय बाजार में आज नहीं हुआ कारोबार
बता दें कि आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में शेयर बाजार और अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार बंद रहा। इसके कारण कोई कामकाज नहीं हो सका। देश के प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर ट्रेडिंग नहीं हुई। अब कल यानी मंगलवार से सामान्य कामकाज होगा।
किस करवट लेगा भारतीय बाजार
स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस कम कारोबारी सेशन वाले सप्ताह में अमेरिकी-चीन शुल्क युद्ध से जुड़े घटनाक्रमों तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों विप्रो और इन्फोसिस के तिमाही नतीजों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। उन्होंने कहा कि वैश्विक रुख और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी इस सप्ताह बाजार की चाल तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। बता दें कि ‘डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर’ जयंती के बाद ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर शुक्रवार को भी शेयर बाजार बंद रहेंगे। मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के निदेशक पुनीत सिंघानिया ने कहा, ‘‘यह सप्ताह वैश्विक और भारतीय बाजारों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है, क्योंकि चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध तेज हो गया है और दोनों देश एक-दूसरे पर शुल्क-पर-शुल्क लगा रहे हैं। इससे बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है। घरेलू स्तर पर, थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े इस सप्ताह जारी होंगे। वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका, ब्रिटेन और चीन के प्रमुख वृहद आर्थिक आंकड़े जारी होने वाले हैं।’’