अग्निशमन सेवा दिवस: शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाली रैली
Moradabad News - सोमवार को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर जिले के सभी फायर स्टेशनों पर शहीद दमकलकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कांत ओझा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 14 अप्रैल 1944...

अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर सोमवार को जिले के हैलेट रोड समेत सभी फायर स्टेशनों पर शहीद हुए दमकलकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान रैली निकालकर अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया। रैली को मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कांत ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अग्निशमन विभाग के लिए 14 अप्रैल बहुत खास दिन है। दरअसल 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर एक जहार में आग लग गई थी। जिसे काकू करने में 66 दकमलकर्मियों की जान चली गई थी। उन्हीं शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर वर्ष 14 अप्रैल कों ‘अग्निश्मन सेवा स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस बार इसके तहत 14 से 16 अप्रैल तक तीन दिन तक अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश मुख्यालय से मिला है। सोमवार को हैलेट रोड स्थित मुख्य फायर स्टेशन से इसका शुभारंभ हुआ। सुबह के समय मुख्य अग्निश्मन अधिकारी कृष्ण कांत ओझा, एफएसओ ज्ञान प्रकाश शर्मा व अग्निश्मन द्वितीय अधिकारी मोहित कुमार समेत सभी फायर कर्मियों ने शहीदों के स्मृति चिह्न पर पुष्प अर्तिप कर और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली को सीएफओ कृष्णकांत ओक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दमकल की गाड़ियों के साथ निकली रैली कपूर कंपनी तिराहा, फव्वारा चौक, दिल्ली रोड मझोला, गागन तिराहा, बाईपास रोड, आरटीओ ऑफिस के सामने से होते हुए कोहिनूर तिराहा, पंडित नगला बाईपास, हनुमान मूर्ति तिराहा, रामपुर रोड, संभल चौराहा डबल फाटक, इंपीरियल तिराहा होते हुए मुख्य फायर स्टेशन पर पहुंच कर संपन्न हुई। इसके अलावा सीएफओ केके ओझा ने एसएसपी सतपाल अंतिल समेत अन्य अधिकारियों से मिलकर उनके वर्दी पर अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस का बैज लगाया। महानगर के साथ ही कांठ, बिलारी, कटघर और ठाकुरद्वारा फायर स्टेशन पर भी अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।