पैर में ताला पड़ी जंजीर पुलिस ने आरी से कटवाया
Kannauj News - छिबरामऊ में एक युवक बृजेश कुमार को उसकी पत्नी, सास और छोटे भाई ने विवाद के दौरान जंजीर से बांध दिया था। युवक ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने उसे बंधन मुक्त कराया। मामले की जांच शुरू कर दी...

छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण के बाद युवक के पैरों में पड़ी ताला लगी जंजीर को मिस्त्री बुलवाकर लोहा काटने वाली आरी से कटवाकर युवक को बंधन मुक्त करा दिया। इस मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर पत्नी, सास व पीड़ित के छोटे भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करादी है। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के छछौनापुर गांव निवासी बृजेश कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह दिल्ली मे रहकर प्राइवेट काम करता है। वह काफी दिनों से अपनी पत्नी से नाराज होकर पत्नी व बच्चों के पास नही आ रहा था। ब्रजेश कुमार की पत्नी द्वारा अपने पति को किसी तरह समझा बुझाकर उसे घर बुलाया गया। बृजेश के घर पंहुचने पर उसकी पत्नी ने उससे कहा गया कि वह उसे व बच्चों की देखरेख क्यों नहीं कर रहा है। उसकी पत्नी का आरोप है कि बृजेश अपने सारे पैसे अपने भाई की पत्नी को देता है। इसी बात से नाराज होकर बृजेश कुमार विवाद करने लगा और अपनी पत्नी व छोटे भाई से शराब के नशे मे लडाई झगडे पर अमादा हो गया। वह धमकी देने लगा कि फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लूंगा। उसकी धमकियों से भयभीत होकर बृजेश की पत्नी व छोटे भाई में आपस मे मारपीट हो गई। उधर ब्रजेश बार-बार घर से बाहर आत्महत्या करने के लिए भाग रहा था। जिससे चलते उसके घर वालों ने उसके पैर में जंजीर डालकर घर के जंगले में बांध दिया था। उधर बृजेश कुमार की तहरीर पर पत्नी पप्पी, सास रामबेटी व भाई संतोष कुमार के खिलाफ धारा 115 (2) /352/351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उपनिरीक्षक हरे कृष्ण के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।