लोडेड देशी कट्टा एवं छह चक्रीय रिवाल्वर के साथ एक गिरफ्तार
मेदिनीनगर में रविवार रात एक आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा गोली और मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि वह ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के साथ लूटपाट...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के दो नंबर टाउन ओवर ब्रिज के समीप रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर के पास से रविवार की रात करीब 11:30 बजे दो हथियार एवं तो जिंदा गोली के साथ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान शहर थाना क्षेत्र के दो नंबर टाउन कुम्हार टोली निवासी चंदन वर्मा के रूप में की गई है। तलाशी के क्रम में चंदन वर्मा के पास से एक लोडेड देसी कट्टा एक जिंदा गोली एवं एक मोबाइल बरामद किया गया। भाग निकले आरोपी के बैग से एक छह चक्रीय देशी रिवाल्वर एक जिंदा गोली एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है। सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि रविवार की रात में शहर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो अपराधी किसी घटना के अंजाम देने के लिए उक्त जगह पर खड़े हैं। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में टाइगर पुलिस एवं टीओपी टू प्रभारी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे जहां देखा गया कि दो लोग एक बैग लेकर खड़े हैं पुलिस को देख दोनों भागने लगे। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा अपना बैग फेक कर अंधेरा का लाभ लेते हुए भाग निकला। गिरफ्तार व्यक्ति के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शहर थाना क्षेत्र के दो नंबर टाउन कुम्हार टोली निवासी चंदन कुमार बताया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा गली एवं एक मोबाइल बरामद किया गया। भागे हुए आरोपी की पहचान कांदु मोहल्ला निवासी नीतीश कुमार शर्मा के रूप में की गई है।
पूछताछ के क्रम में चंदन कुमार ने बताया कि रात में ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के साथ लूटपाट के लिए जमा हुए थे।पुलिस के द्वारा हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर चंदन वर्मा ने बताया कि नीतिश शर्मा के द्वारा ही हथियार दिया गया था। चंदन वर्मा पर पूर्व में चोरी, लूट, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के करीब नौ मामले शहर एवं सदर थाना में दर्ज है। चोरी मामले में वह जेल जा चुका है। नीतीश शर्मा पर भी कई मामले दर्ज हैं। नीतिश शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टीओपी टु के प्रभारी राकेश कुमार सिंह, आरक्षी रामलाल, सुर्यनाथ सिंह आरक्षी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।