Deoband Fair Municipal Councilors Demand Lower Rates for Rides and Parking झूलो, खेल तमाशों और पार्किंग के अत्याधिक शुल्क पर जताया रोष, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDeoband Fair Municipal Councilors Demand Lower Rates for Rides and Parking

झूलो, खेल तमाशों और पार्किंग के अत्याधिक शुल्क पर जताया रोष

Saharanpur News - देवबंद में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में झूलों और साइकिल स्टैंड के ऊँचे दामों से नाराज पालिका सभासदों ने मेले के चेयरमैन पति को ज्ञापन दिया। उन्होंने जनहित में झूलों के रेट कम करने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 15 April 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
झूलो, खेल तमाशों और पार्किंग के अत्याधिक शुल्क पर जताया रोष

देवबंद। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में झूलो और साईकिल स्टैंड के अत्याधिक मूल्यों के होने से नाराज पालिका सभासदो ने मेला चेयरमैन पति को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जनहित में झूलों के रेट कम कराए जाने और देहात क्षेत्र से आने वाले लोगों को वाहना पार्किंग के बढ़े हुए मूल्यों को कम कराए जाने की मांग की। सोमवार को सभासद शाहिद हसन और सभासद पति रिजवान गौड़ के नेतृत्व में सभासदो ने मेला चेयरमैन पति श्याम सिंह चौहान को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सभासदो ने कहा कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित था इस बार झूलो, खेल तमाशो में पास व्यवस्था को समाप्त करा दिया जाएगा। साथ ही झूलो और खेल तमाशो का शुल्क पहले वर्षो के मुकाबले कम कराया जाएगा। जिससे मेले में आने वाले क्षेत्र के गरीब लोग महंगाई की मार से बच सके। साथ ही यह तय किया गया था कि साईकिल स्टैंड का शुल्क 20 रुपये प्रति वाहन से अधिक नहीं होगा। लेकिन न तो झूलो और खेल तमाशो का शुल्क कम किया गया और न ही साईकिल स्टैंड का पैसा किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार अपनी मनमर्जी के हिसाब से वसूल रहे हैं। मेला चेयरमैन पति श्याम सियंह चौहान ने बताया कि मामला सभासदो के ज्ञापन द्वारा ही उनके संज्ञान में आया है। वह इस संबंध में पालिकाध्यक्ष और मेला कमेटी से वार्ता कर उक्त समस्या का समाधान कराएंगे। इस दौरान सभासद वाजिद मलिक, औसाफ सिद्दीकी, सभासद पति डा. असलम, सभासद पति शराफत मलिक, सभासद पति आसिफ लियाकत, सभासद पति वसीम मलिक सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।