Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsCleanliness Meeting Held in Mokhar Kala Panchayat on Ambedkar Jayanti
मोकहर कला में मनाई गई आंबेडकर जयंती
हैदरनगर के मोकहर कला पंचायत सचिवालय में सोमवार को स्वच्छता सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जलसहिया और अन्य लोगों ने डॉ. भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रखंड समन्वयक...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 15 April 2025 12:24 AM

हैदरनगर। प्रखंड के मोकहर कला पंचायत सचिवालय में सोमवार को स्वच्छता सभा का आयोजन किया गया। इसमें शामिल जलसहिया समेत अन्य लोगों ने सर्वप्रथम भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर उनके चित्र माल्यार्पण किया। प्रखंड समन्वयक हरसु कुमार दायानिधि ने बाबा साहब की याद के साथ उनके लक्ष्य समानता, नारी शिक्षा, सबका विकास के प्रति सम्मान जताया। इसके बाद उन्होंने मॉडल ग्राम में स्वच्छ ग्राम के आवश्यक ठोस, तरल, प्लास्टीक कचरा व मासिक प्रबंधन को सुव्यवस्थित तरीके से निपटान पर विस्तृत चर्चा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।