Stock Market Prediction Nifty 50 target at 26000 for March 2026 says Emkay add tata steel exit BPCL Dabur 26000 पर जाएगा Nifty50, तूफान बनेगा बाजार! टाटा स्टील समेत पर बुलिश और इन शेयरों से निकलने की सलाह, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Market Prediction Nifty 50 target at 26000 for March 2026 says Emkay add tata steel exit BPCL Dabur

26000 पर जाएगा Nifty50, तूफान बनेगा बाजार! टाटा स्टील समेत पर बुलिश और इन शेयरों से निकलने की सलाह

  • Stock Market Prediction: एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी आने की उम्मीद है। साथ ही स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयर में तेजी देखी जा सकती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
26000 पर जाएगा Nifty50, तूफान बनेगा बाजार! टाटा स्टील समेत पर बुलिश और इन शेयरों से निकलने की सलाह

Stock Market Prediction: साल 2025 शेयर बाजार के लिए अब तक बेहद खराब रहा। उस पर ट्रंप टैरिफ के ऐलान ने तो जले पर नमक छिड़कने का काम किया। बीते कुछ कारोबारी दिनों में बाजार ने अपने भयंकर उतार-चढ़ाव को देखा। हालांकि, अब भारतीय निवेशकों के लिए एक राहत भरी रिपोर्ट है। दरअसल, एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी आने की उम्मीद है। लार्ज-कैप के मुकाबले स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयर (वर्तमान में बेहद खराब परफॉर्मेंस है) में सुधार की उम्मीद है।

क्या है टारगेट ?

ब्रोकरेज फर्म ने भारतीय इक्विटी पर अपने तेजी के आउटलुक की पुष्टि की है। मार्च 2026 के लिए निफ्टी 50 का टारगेट 26,000 बनाए रखा है। इसमें ग्लोबल संकेतों में सुधार, घरेलू नीतियों में नरमी और इनकम अनुमानों के संयोजन को अपने पॉजिटिव रुख का समर्थन करने वाले प्रमुख कारक बताया गया है। अमेरिकी टैरिफ पर हाल ही में 90-दिवसीय रोक से भावना को बढ़ावा देने वाले प्रमुख ग्लोबल घटनाक्रमों में से एक है। एमके का मानना ​​है कि इस कदम से अमेरिका में गहरी मंदी का जोखिम काफी कम हो गया है। ब्रोकरेज फर्म को कमोडिटी की कीमतों में उछाल और द्विपक्षीय व्यापार समझौतों की लहर का भी अनुमान है जो भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं से वैश्विक आर्थिक गति को बचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹11779 का शेयर ₹5028 पर आया, लगातार गिर रहा भाव, 4 साल पहले तक खूब किया मालामाल

घरेलू मोर्चे पर ये फैक्टर करेंगे काम

- घरेलू मोर्चे पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नरम रुख से कंजम्पशन में सुधार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। भले ही सरकारी कैपिटल एक्सपेंडिचर स्लो हो सकता है। एमके का अनुमान है कि पावर सेक्टर डेवलपमेंट के प्रमुख चालक के रूप में उभरेगा।

- वित्त वर्ष 2025 के लिए चौथी तिमाही के नतीजों के मौसम में मिलीजुली तस्वीर पेश होने की उम्मीद है। एमके के कवरेज यूनिवर्स के लिए टॉपलाइन ग्रोथ साल-दर-साल (YoY) मामूली 2.1% रही, जबकि टैक्स के बाद लाभ (PAT) में मार्जिन दबाव और एनर्जी सेगमेंट में हाई बेस के कारण 7.2% की गिरावट आई।

- एमके के पॉजिटिव का समर्थन करने वाले सबसे बेस्ट फैक्टर में से एक वैल्यूएशन में हालिया सुधार है। बीएसई 500 का औसत वैल्यू-टू-इनकम रेशियो पिछले छह महीनों में 21% गिरा है। एमके शेयर बाजार में तेजी की संभावना देखता है और लार्ज-कैप के सापेक्ष स्मॉलकैप और मिडकैप (एसएमआईडी) शेयरों में अंडरपरफॉर्मेंस के उलट होने की उम्मीद करता है।

ये भी पढ़ें:घोटाले ने इस शेयर को कर दिया था बर्बाद, 7 साल बाद भी वही हाल, ₹96 है भाव

इन शेयरों पर रखें नजर

एमके ग्लोबल ने अपने मॉडल पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। फर्म ने हाल ही में हुए सुधार को खरीदारी के अवसर के रूप में देखते हुए टेक्नोलॉजी पर ओवरवेट (OW) कर दिया है। कमोडिटी की कीमतों में उछाल की उम्मीदों के कारण मैटेरियल्स को भी OW में अपग्रेड किया गया है। एनालिस्ट को टाटा स्टील में तेजी की उम्मीद है। ऑटो सेक्टर सहित कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी, एमके का सबसे बड़ा मजबूत विश्वास ओवरवेट बना हुआ है। हालांकि, फर्म ने संरचनात्मक बाधाओं और उच्च-बीटा बाजार के माहौल में संभावित गिरावट का हवाला देते हुए FMCG से पूरी तरह से बाहर निकलकर एक साहसिक कदम उठाया है। एमके ग्लोबल के मॉडल पोर्टफोलियो में नए जोड़े गए शेयरों में टाटा स्टील और विप्रो शामिल हैं, जबकि नेशनल एल्युमीनियम, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), डाबर इंडिया और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को हटा दिया गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।