PSU bank still below 2018 level when Mehul Choksi led 14000 crore rupees fraud came to news घोटाले ने इस शेयर को कर दिया था बर्बाद, 7 साल बाद भी वही हाल, ₹96 है भाव,, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PSU bank still below 2018 level when Mehul Choksi led 14000 crore rupees fraud came to news

घोटाले ने इस शेयर को कर दिया था बर्बाद, 7 साल बाद भी वही हाल, ₹96 है भाव,

  • ट्रेंडलाइन के अनुसार, स्टॉक को कवर करने वाले 16 एनालिस्ट में से 9 ने 'बाय' रेटिंग दी है और 4 ने बेचने की सलाह दी है। हाल ही में, निवेशकों को लिखे एक नोट में, ब्रोकरेज इनक्रेड ने पीएनबी को 'ADD' रेटिंग दी।

Varsha Pathak मिंटMon, 14 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
घोटाले ने इस शेयर को कर दिया था बर्बाद, 7 साल बाद भी वही हाल, ₹96 है भाव,

PNB share price: मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी की खबर इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में 14,000 करोड़ रुपये के कर्ज ‘धोखाधड़ी’ मामले के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध के बाद बेल्जियम में हिरासत में लिया गया है। इस बीच, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बता दें कि चोकसी अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ भारतीय बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े घोटाले में से एक में मुख्य आरोपी है। इसे उन्होंने कुछ भ्रष्ट PNB कर्मचारियों की मदद से अंजाम दिया था। साल 2018 की शुरुआत में सामने आए इस घोटाले ने न केवल देश को झकझोर दिया, बल्कि PNB के शेयरधारकों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी थीं। उस समय सिर्फ पांच महीनों में अपने शेयर लगभग 50% टूट गया था और इसका असर अभी भी बना हुआ है, क्योंकि शेयर धोखाधड़ी से पहले के स्तर पर वापस नहीं पहुंच पाया है।

पीएनबी के शेयरों में गिरावट

पीएनबी घोटाले की आधिकारिक तौर पर पहली बार लेंडर द्वारा फरवरी 2018 के मिड में रिपोर्ट की गई थी, जिसके बाद शेयर में गिरावट देखी गई। 14 फरवरी को लगभग ₹160 पर कारोबार करने से, महीने के अंत तक पीएनबी के शेयर की कीमत ₹100 से नीचे के स्तर पर पहुंच गई थी। यह जून 2016 के बाद से इसका सबसे निचला स्तर था। घोटाले के सामने आने के एक महीने के भीतर शेयर 40% और छह महीने के भीतर लगभग 55% टूट गया था। लगभग दो साल बाद फरवरी 2020 में शेयर ₹50 से नीचे कारोबार कर रहा था। आज भी शेयर उसी स्तर पर वापस नहीं आ पाए हैं। आखिरी कारोबारी कीमत बंद होने पर पीएनबी के शेयर 96.02 रुपये प्रति शेयर पर हैं।

ये भी पढ़ें:4 महीने में ही 83% टूटा यह शेयर, अब 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, कल रहेगी नजर!

पीएसयू बैंक की वित्तीय स्थिति भी प्रभावित

बता दें कि घोटाले का असर बैंक के खातों पर भी पड़ा। दरअसल, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2018 तिमाही के लिए लेंडर ने ₹13,417 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जो किसी भारतीय बैंक द्वारा अब तक का सबसे बड़ा घाटा रहा। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹261.90 करोड़ के लाभ से भी काफी कम था। दिसंबर 2018 की तिमाही में ही पीएनबी ने 247 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जो धोखाधड़ी की घटना के बाद उसका पहला लाभ था।

ये भी पढ़ें:₹220 के पार जा सकता है एनर्जी कंपनी का यह शेयर, 2300% तक चढ़ चुका भाव

अब क्या करें निवेशक?

सात साल बाद एनालिस्ट पीएनबी शेयरों पर काफी हद तक तेजी से बढ़ रहे हैं। ट्रेंडलाइन के अनुसार, स्टॉक को कवर करने वाले 16 एनालिस्ट में से 9 ने 'बाय' रेटिंग दी है और 4 ने बेचने की सलाह दी है। हाल ही में, निवेशकों को लिखे एक नोट में, ब्रोकरेज इनक्रेड ने पीएनबी को 'ADD' रेटिंग दी। पिछले महीने ब्रोकरेज वेंचुरा सिक्योरिटीज ने भी 'BUY' रेटिंग के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू किया था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।