Gensol Engineering declares 1 10 ratio of stock split after share huge down 83 percent 4 महीने में ही 83% तक टूट गया यह शेयर, अब 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, कल रहेगी निवेशकों की नजर!, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering declares 1 10 ratio of stock split after share huge down 83 percent

4 महीने में ही 83% तक टूट गया यह शेयर, अब 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, कल रहेगी निवेशकों की नजर!

  • Gensol Engineering declares: शेयर बाजार में कल मंगलवार को जेनसोल इंजीनियरिंग पर सबकी निगाहें रहेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इसके लिए फेस वैल्यू ₹ 10/- प्रति शेयर से ₹ ​​1/- प्रति शेयर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
4 महीने में ही 83% तक टूट गया यह शेयर, अब 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, कल रहेगी निवेशकों की नजर!

Gensol Engineering declares: शेयर बाजार में कल मंगलवार को जेनसोल इंजीनियरिंग पर सबकी निगाहें रहेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इसके लिए फेस वैल्यू ₹ 10/- प्रति शेयर से ₹ ​​1/- प्रति शेयर है। जेनसोल इंजीनियरिंग ने वीकेंड पर स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी की सालाना बैठक में यह फैसला लिया गया। बता दें कि कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इस साल अब तक यह शेयर 83% तक टूट गया है।

कंपनी ने दी यह जानकारी

12 अप्रैल 2025, शनिवार को एक्सचेंजों को दी गई सूचना के अनुसार, जेनसोल इंजीनियरिंग ने शनिवार, 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित कंपनी की असाधारण आम बैठक की अमेंडेड प्रोसिडिंग की सूचना देते हुए कहा कि अध्यक्ष ने घोषणा की है कि प्रस्तावों को असाधारण आम बैठक में पारित करने का प्रस्ताव है। प्रस्तावित किए जाने वाले अन्य प्रस्तावों में कंपनी के प्रमोटर समूह कैटेगरी के मेंबर्स को तरजीही आधार पर सिक्योरिटीज जारी करना शामिल है। स्टॉक विभाजन का पहला प्रस्ताव सामान्य है, जबकि दूसरा प्रस्ताव विशेष प्रस्ताव है।

ये भी पढ़ें:₹220 के पार जा सकता है एनर्जी कंपनी का यह शेयर, 2300% तक चढ़ चुका भाव
ये भी पढ़ें:संकट से जूझ रही इस कंपनी के क्रेडिट में हो रहा सुधार, सरकार के फैसले का है असर

कंपनी के शेयरों के हाल

जेनसोल इंजीनियरिंग शेयर में हाल के दिनों में तेज गिरावट देखी गई है और कई रेटिंग डाउनग्रेड के कारण यह चर्चा में रहा है। जेनसोल इंजीनियरिंग शेयर, जो इसी साल फरवरी की शुरुआत में ₹740 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, अब तक 82% से अधिक टूट गया। जेनसोल इंजीनियरिंग शेयर शुक्रवार को बीएसई पर ₹133.20 पर बंद हुआ और 5% निचला सर्किट लगा था। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1,125.75 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 133.20 रुपये है। शुक्रवार के बंद प्राइस के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 506.19 करोड़ रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।