Noida Fire Service Day Honoring Martyrs and Raising Fire Safety Awareness आग से होने वाले हादसों के प्रति जागरूक करने को पैदल मार्च निकाला , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Fire Service Day Honoring Martyrs and Raising Fire Safety Awareness

आग से होने वाले हादसों के प्रति जागरूक करने को पैदल मार्च निकाला

- दमकल कर्मियों के साथ शहीदों को नमन करते हुए किया मौन धारण - फायर

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 14 April 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
आग से होने वाले हादसों के प्रति जागरूक करने को पैदल मार्च निकाला

नोएडा, संवाददाता। अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर फायर स्टेशन में अग्निशमन अधिकारी/कर्मचारियों के साथ शहीदों को नमन करते हुए सोमवार को मौन धारण किया गया। साथ ही लोगों को अग्नि हादसों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से पैदल मार्च भी किया गया। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरि मीणा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में फोर्टस्ट्रीकन नामक माल वाहक समुद्री जहाज में भयंकर विस्फोट के साथ भीषण अग्निकांड हुआ था। उसने पूरे बंदरगाह को हिला दिया था। उस आग में 144 लोगों की अकाल मौत हो गई थी। अग्निशमन सेवा के 66 अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गए थे। इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके उद्देश्य से 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य अग्निकांडों में संपत्ति और जन-जीवन को होने वाले नुकसान को कम करने के बारे में जानकारी देना होता है। इसी क्रम में सोमवार को फेज-वन स्थित फायर स्टेशन पर अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा, अपर पुलिस आयुक्त, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, जिले के अग्निशमन अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ शहीदों को नमन करते हुए उनकी याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया। शहीदों को रीथ/पुष्पचक्र चढ़ाते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को पिन फ्लेग भी लगाए गए।

अपर पुलिस आयुक्त द्वारा अग्नि सुरक्षा के संकल्प एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्जवलित करें पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद जिले के वाहनों की रैली को अपर पुलिस आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विभिन्न फायर स्टेशनों से आए अग्निशमन कर्मचारी और अधिकारियों को साथ लेकर फायर स्टेशन से संदीप पेपर मिल चौराहा और सेक्टर-दो के विभिन्न ब्लॉकों से होते हुए फायर स्टेशन तक पैदल मार्च किया। वाहनों द्वारा फायर स्टेशन फेज-प्रथम से संदीप पेपर मिल चैराहा, इंडियन ऑयल चौराहा, सेक्टर-16, अट्टा, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-27, जिला अस्पताल, मोदी मॉल, नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-12/22, सेक्टर-58, शॉप्रिक्स मॉल, सेक्टर-61, यूफ्लेक्स, कैलाश अस्पताल सेक्टर-71 आदि स्थानों पर जाकर अग्नि से सुरक्षा संबंधी प्रचार-प्रसार करते हुए पंपलेट वितरित किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।