SBI का डबल झटका, FD पर मिलने वाले ब्याज में की कटौती, अमृत कलश एफडी स्कीम भी बंद
- SBI FD Rates: सेंट्रल बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से ब्याज दरों में कटौती की है। इसका असर अब बैंकों की एफडी स्कीम पर पड़ने लगा है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अमृत कलश एफडी स्कीम को बंद कर दिया है।

SBI FD Rates: सेंट्रल बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से ब्याज दरों में कटौती की है। इसका असर अब बैंकों की एफडी स्कीम पर पड़ने लगा है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अमृत कलश एफडी स्कीम को बंद कर दिया है। वहीं, सामान्य एफडी स्कीम में कुछ चुनिनंदा पीरियड के लिए ब्याज दरों को कम कर दिया है।
एसबीआई ने लॉन्च किया अमृत वृष्टि योजना
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अमृत वृष्टि योजना को फिर से शुरू किया है। इससे योजना के तहत निवेशकों को 444 दिन की एफडी पर 7 प्रतिशत से अधिक का ब्याज मिलेगा। वहीं, सामान्य एफडी पर एसबीआई ने ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती कुछ पीरियड के लिए किया है।
एसबीआई की तरफ से किए गए बदलाव के बाद अब सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.50 प्रतिशत से 6.90 प्रतिशत हो गया है। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 4 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत (इसमें एसबीआई वी केयर शामिल है) हो गया है।
एसबीआई इस समय सीमा के ब्याज दरों को घटाया
सामान्य नागरिकों को 1 साल से अधिक और 2 साल से कम की एफडी पर अब 6.80 प्रतिशत की जगह 6.70 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वहीं, 2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल की एफडी पर अब ब्याज 7 प्रतिशत की जगह 6.90 प्रतिशत हो गया है।
SBI सीनियर सिटीजन एफडी रेट्स
एक साल या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.30 प्रतिशत की जगह अब 7.20 प्रतिशत ही ब्याज मिलेगा। 2 साल या उससे अधिक वहीं 3 साल से कम की एफडी पर 7.50 प्रतिशत की जगह 7.40 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। बता दें, वीकेयर के तहत बैंक अपने निवेशकों को एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त ब्याज देता रहेगा।
अमृत वृष्टि योजना की हुई शुरुआत
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अमृत वृष्टि योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत एसबीआई में 444 दिन की एफडी करने पर सामान्य नागरिकों को 7.05 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.55 प्रतिशत ब्याज देने का ऐलान किया गया है। बैंक की यह नई दरें 15 अप्रैल 2025 से प्रभावी हो रही हैं।