ओरमांझी में ठगी करने और स्कूटी चुराने के तीन आरोपी गिरफ्तार
ओरमांझी पुलिस ने ठगी के दो आरोपियों और एक स्कूटी चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ठगी का मामला 11 मार्च 2022 को दर्ज हुआ था, जबकि स्कूटी चोरी का मामला 1 दिसंबर 2024 का है। गिरफ्तार आरोपियों में विनोद...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 14 April 2025 08:56 PM

ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की पुलिस ने ठगी के दो और स्कूटी चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। ठगी के मामले में 11 मार्च 2022 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जबकि स्कूटी चोरी का मामला एक दिसंबर 2024 था। जेल भेजे गए आरोपियों में स्कूटी चोर कुटे गांव निवासी इकरामुल अंसारी और ठगी के आरोप में इरबा बरटोली निवासी विनोद उरांव और उसके पिता सुकरा उरांव शामिल हैं। पिता-पुत्र कल्याण विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर हिन्देबिली गांव के सात लोगों से पैसे की ठगी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।