48 पैसे शेयर वाली कंपनी का बड़ा ऐलान, अब 15 अप्रैल की ट्रेडिंग-डे पर रहेगी नजर
- हाल ही में स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने मध्य पूर्वी और अफ्रीकी मार्केट में विस्तार के लिए दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (डीआईएफसी) में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के गठन की घोषणा की है।

Penny stock return: बीते तीन दिन की छुट्टी के बाद 15 अप्रैल, मंगलवार को शेयर बाजार में एक बार फिर ट्रेडिंग होगी। इस ट्रेडिंग के दौरान कुछ पेनी शेयरों पर निवेशकों की नजर होगी। ऐसा ही एक पेनी शेयर- स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स है। इस कंपनी ने बड़े कॉरपोरेट एक्शन का ऐलान किया है। आइए डिटेल जान लेते हैं।
कंपनी ने क्या कहा
स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने अपने सिक्योर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के आंशिक रिडेम्पशन की घोषणा की है। कंपनी ने ₹10,00,000 प्रत्येक मूल्य के 656 एनबीसी को रिडीम किया है, जिसकी कुल राशि ₹65.60 करोड़ है। 10% सिक्योर एनसीडी के रिडेम्पशन के बाद शेष रकम ₹199.20 करोड़ होगी। बीएसई पर स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने कहा कि कंपनी ने अपने सिक्योर, अनलिस्टेड, बिना रेटिंग वाले, रिडीमेबल गैर-परिवर्तनीय 656 एनसीडी को भुनाया है, जिसका अंकित मूल्य ₹10 लाख है। कंपनी ने कहा कि रिडेम्पशन निदेशक मंडल की मंजूरी से किया गया था।
कंपनी का किया है गठन
हाल ही में स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने मध्य पूर्वी और अफ्रीकी मार्केट में विस्तार के लिए दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (डीआईएफसी) में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के गठन की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य मध्य पूर्व और अफ्रीकी बाजारों में कंपनी की पैठ को मजबूत करना है।
शेयर का हाल
स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर की बात करें तो पिछले कारोबारी सत्र में ₹0.48 प्रति शेयर पर स्थिर रहा, जो इसके 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹0.46 के करीब है। इस बीच, पेनी स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹2.07 रहा।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 13.89 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 86.11 फीसदी की हिस्सेदारी है। यह डिटेल बीएसई पर दिसंबर 2024 तक का है। प्रमोटर में राम गोपाल जिंदल के पास 8.57 फीसदी हिस्सेदारी है। गौरव जिंदल के पास 3.68 फीसदी और प्रमोटर ग्रुप श्रीकाया फाउंडेशन के पास 1.63 फीसदी हिस्सेदारी है।