डा. आंबेडकर की जयंती पर विशाल शोभायात्रा निकाली
गाजियाबाद में डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। नवयुग मार्केट में मेले का आयोजन हुआ, जिसमें बाइक रैली और शोभायात्रा का आयोजन किया गया। बोंझा में स्वास्थ्य जांच शिविर में 175 लोगों...

गाजियाबाद। संविधान निर्माता डा. भीमराव रामजी आंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। नवयुग मार्केट में मेला का आयोजन हुआ। विजयनगर से बाइक रैली निकाली गई और शाम को शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह भंडारे लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। नवयुग मार्केट स्थित आंबेडकर पार्क में प्रतिमा पर सोमवार सुबह से ही माल्यार्पण का सिलसिला जारी रहा। पार्क में मेला का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं और बच्चों ने झूले आदि का आनंद लिया। संख्या में लोगों ने डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसमें राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल रहे। शाम को डा. बीआर आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के बैनर तले पार्क से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसमें आधा दर्जन से ज्यादा डीजे सिस्टम, बैंड-बाजे और डा. आंबेडकर के जीवन पर झांकियां शामिल रही। शोभायात्रा पार्क से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड, संतोष मेडिकल कॉलेज, मालीवाड़ा चौक, कल्लूपुरा, बालूपुरा, रमते राम रोड़, रेलवे रोड बजरिया, चौपला मंदिर, दिल्ली गेट, हापुड़ मोड़, सेठ मुकुंदलाल कॉलेज से होते हुए नवयुग मार्केट में वापस पार्क पर समाप्त हुई। इस मौके पर समिति अध्यक्ष राहुल जाटव, तरुण कुमार, कोषाध्यक्ष कृपाल सिंह, लेखा परीक्षक गंगाशरण बबलू, सांस्कृतिक सचिव विक्की बिल्लू, संरक्षक आरपी सिंह, डा. चरण सिंह आदि शामिल रहे। इसके अलावा युवा शक्ति दल ने विजयनगर से बाइक रैली निकाली, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते गुजरी।
बोंझा में 175 ने स्वास्थ्य जांच कराई
बोंझा की डॉ बीआर आंबेडकर जन्मोत्सव समिति ने स्वास्थ्य जांच शिविर और भंडारे का आयोजन किया। शिविर में 175 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई, जबकि 12 लोगों ने रक्तादन किया। समिति के अध्यक्ष नरेश गौतम एवं अन्य पदाधिकारियों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पा अर्पित की। इसके बाद रक्तचाप और मधुमेह की जांच की गई। शिविर में बृजेश कुमार, मोनू कुमार, सुशील गौतम, डॉ विनेश कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह और पंकज सिंह का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।