घर में घुसकर मारपीट तथा तोड़फोड़ का आरोप
रुड़की, संवाददाता। तीन दिन पहले घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के मामले में पीड़ित के चाचा समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

तीन दिन पहले घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के मामले में पीड़ित के चाचा समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइंस कोतवाली के मोहल्ला सोत कबाड़ी बाजार निवासी गुल मोहम्मद खान पुत्र अकरम खान ने मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया कि सोमवार की शाम 4 बजे उनका परिवार घर व आफिस में बैठा हुआ था। आरोप हैं कि ज्वालापुर के मोहल्ला कटहारा बाजार निकट जामा मस्जिद निवासी उसके चाचा असलम खान अपने साथ ताज मोहम्मद उर्फ लवी खान व नैक मोहम्मद पुत्र असलम खान को लेकर आए। घर में घुसकर गाली-गलौज कर तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की। मारपीट में उसकी मां व भाई को चोट लगी हैं। आरोप हैं कि आरोपी मारपीट के बाद सीसीटीवी की डीवीआर भी चुरा ले गए। पीड़ित ने चाचा असलम व ताज मोहम्मद, नैक मोहम्मद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया हैं। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।