Water is costlier than petrol at Lucknow airport इस एयरपोर्ट पर पेट्रोल से भी महंगा पानी, गर्मी में यात्रियों की जेब हो रही ढीली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Water is costlier than petrol at Lucknow airport

इस एयरपोर्ट पर पेट्रोल से भी महंगा पानी, गर्मी में यात्रियों की जेब हो रही ढीली

जहां पेट्रोल के दाम यूपी में लगभग 94 से 95 रुपये हैं। वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर एक लीटर पानी का ही 140 रुपये है। ऐसे में गर्मी के इस मौसम में यात्रियों की जेब ढीली हो रही है। हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्री सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

Pawan Kumar Sharma प्रमुख संवादादाता, लखनऊTue, 15 April 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
इस एयरपोर्ट पर पेट्रोल से भी महंगा पानी, गर्मी में यात्रियों की जेब हो रही ढीली

पेट्रोल के दाम लखनऊ में 94.69 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं, लखनऊ एयरपोर्ट पर आधा लीटर पानी की कीमत 70 रुपये, एक लीटर 140 रुपये है। यात्री इस पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यह सवाल सोमवार को खूब उछला। एक लोक गायिका के पोस्ट पर किसी ने ग्रोक से मतलब पूछा। जवाब में एक्स के एआई ग्रोक ने बताया कि यह तंजिया पोस्ट है जो कि लखनऊ एयरपोर्ट के निजीकरण के बाद बढ़ी पानी, चाय, स्नैक्स की कीमत पर है।

एक यात्री अतुल हांडा ने भी एक्स पर पोस्ट किया। लिखा कि एयरपोर्ट पर पानी के इंतजाम कहीं नहीं हैं। एयरपोर्ट पर जब से गर्मी बढ़ी है, पानी के लिए दिक्कत होने लगी है। गोलागंज में रहने वाले अर्शद को लखनऊ से वाया दिल्ली मेनचेस्टर की कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी। एक दिन पहले एयरपोर्ट पहुंचे तो गर्मी के कारण गला सूखने लगा। अर्शद ने बताया कि चेकइन क्षेत्र में कहीं वाटर कूलर नहीं दिखा।

बटन दबाने पर उसमें सामान्य पानी मिला

काउंटर संख्या 27 के पास एक वाटर डिस्पेंसर लगा था। बटन दबाने पर उसमें सामान्य पानी मिला। एक अन्य यात्री ने बताया कि ऐसा ही डिस्पेंसर दूसरे छोर पर लगा है। उसने बताया कि इतना लंबा चलने की हिम्मत थी नहीं, सो पानी 70 रुपये प्रति लीटर खरीद कर पीया। कई यात्रियों को परेशानी होती है।

ये भी पढ़ें:मंगेतर के सामने ही युवती से दरिंदगी, 8 लड़कों ने किया गैंगरेप
ये भी पढ़ें:रोज शराब पीकर आता था घर, बीवी ने पति को छत से दिया धक्का, मौत
ये भी पढ़ें:मुरादाबाद-दिल्ली रूट पर थमी रफ्तार, डिब्रूगढ़ राजधानी समेत कई ट्रेनें डायवर्ट

लखनऊ एयरपोर्ट पर पानी की जरूरत बढ़ रही पर इंतजाम नाकाफी

लखनऊ एयरपोर्ट पर पानी की जरूरत बढ़ रही है। दूसरी ओर इंतजाम नाकाफी हैं। यात्रियों का कहना है कि भीतर दो ही वाटर डिस्पेंसर लगे हैं। बटन दबाने पर पानी की एक पतली धार निकलती है। पानी भी सामान्य तापमान का है, ठंडा नहीं है। एयरपोर्ट के बाहर तो यह इंतजाम भी नहीं है। गर्मी में जो यात्री समय से पहले आ गए हैं उनको बाहर पानी की महंगी बोतल खरीदनी पड़ रही है। यही हाल अपनों को लेने या छोड़ने आने वालों का है। एक यात्री संजय शर्मा के अनुसार आराइवल हॉल के काफी आगे करीब 300 मीटर चलने के बाद एक वॉशरूम है जहां डिस्पेंसर लगा है। उसमें भी सामान्य तापमान का पानी आ रहा है। इसके बारे में यात्रियों को कोई जानकारी नहीं रहती है। कोई ऐसा साइनेज भी नहीं जिससे यात्री उस स्थान तक पहुंच सके।

पानी की व्यवस्था प्रमुख स्थानों पर है: एयरपोर्ट

एक्स पर लखनऊ एयरपोर्ट टीम की ओर से रिप्लाई पोस्ट में कहा गया है कि हवाई अड्डे पर सभी सुविधाजनक स्थानों पर वाटर डिस्पेंसर लगे हैं। यात्रियों की सुरक्षा, आराम और उनकी सेवा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।