Many trains including Dibrugarh Rajdhani diverted on Moradabad Delhi route see list मुरादाबाद-दिल्ली रूट पर थमी ट्रेनों की रफ्तार, डिब्रूगढ़ राजधानी समेत कई ट्रेनें डायवर्ट, देखें लिस्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Many trains including Dibrugarh Rajdhani diverted on Moradabad Delhi route see list

मुरादाबाद-दिल्ली रूट पर थमी ट्रेनों की रफ्तार, डिब्रूगढ़ राजधानी समेत कई ट्रेनें डायवर्ट, देखें लिस्ट

मुरादाबाद से दिल्ली का रेल सफर मुश्किल होने वाला है। दरअसल हकीमपुर-कैलसा और अमरोहा -काफूरपुर सेक्शन में अंडरपास निर्माण के चलते रेलवे ने 10, 14 और 17 अप्रैल को आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इससे मुरादाबाद-दिल्ली रूट पर ट्रेनों की रफ्तार थम जाएगी।

Pawan Kumar Sharma वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबादWed, 9 April 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद-दिल्ली रूट पर थमी ट्रेनों की रफ्तार, डिब्रूगढ़ राजधानी समेत कई ट्रेनें डायवर्ट, देखें लिस्ट

अगर आप मुरादाबाद से दिल्ली का रेल सफर करने जा रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। हकीमपुर-कैलसा और अमरोहा -काफूरपुर सेक्शन में अंडरपास निर्माण के चलते रेलवे ने 10, 14 और 17 अप्रैल को आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इससे मुरादाबाद-दिल्ली रूट पर ट्रेनों की रफ्तार थम जाएगी और सामान्यतः ढाई-तीन घंटे में पूरा होने वाला सफर छह से सात घंटे में तय होगा।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद-गाजियाबाद डबल लाइन पर 10 अप्रैल को हकीमपुर-कैलसा के बीच फाटक 12 सी पर अंडर पास बनेगा। इसके लिए रेलवे ने आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इसके अलावा 14 व 17 अप्रैल को भी अमरोहा-काफूरपुर के बीच अप व डाउन लाइन पर लेवल क्रासिंग पर अलग अलग दिनों में अंडरपास बनाने का काम होगा। इसके लिए सात-सात घंटे का ब्लॉक मंजूर हुआ है। ब्लॉक से मुरादाबाद-दिल्ली के बीच तीन दिन डिब्रूगढ़ राजधानी, श्रमजीवी, डबल डेकर समेत नौ ट्रेनें ट्रेनें गाजियाबाद, टपरी से होकर गुजरेंगी। काशी समेत नौ ट्रेनें नई दिल्ली,आनंद विहार से तीन घंटे की देरी से चलेंगी। अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर ट्रेन मुरादाबाद से गजरौला तक रद्द रहेगी। इसके अलावा पूर्णागिरी एक्सप्रेस को 17 अप्रैल को बीच रास्ते एक घंटा रोककर चलाया जाएगा।

दिल्ली तक की दूरी छह से सात घंटे में तय होगी

तीन दिन के मेगा ब्लॉक में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अवध आसाम,श्रमजीवी समेत दिल्ली रूट की तमाम ट्रेनें पहले से ही पैक रहती है। अब ट्रेनों के डायवर्ट होकर चलने से दिल्ली की दूरी बढ़ जाएगी। अमूमन ढाई से तीन घंटे का समय छह से सात घंटे के बीच पूरा होने की संभावना है। ट्रेन पहले टपरी से गाजियाबाद फिर नई दिल्ली व आनंद विहार जाएगी।

ये भी पढ़ें:निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों का फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतरे हजारों कर्मचारी
ये भी पढ़ें:टीचरों के रिलीविंग को रोकने के लिए रोने लगे बच्चे, खाने से भी किया इनकार

बदले रूट से चलने वाली ट्रेनें

गाजियाबाद, टपरी होकर जाने वाली ट्रेनें 
ट्रेन का नामनंबर
अवध आसाम15910-09
श्रमजीवी एक्सप्रेस12392
काठगोदाम संपर्कक्रांति.15036
डबल डेकर12583
गाजियाबाद, कानपुर- लखनऊ होकर जाने वाली ट्रेनें
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स. 20503-04
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स.20506
आनंद विहार-दानापुर13258

देरी से चलने वाली ट्रेनें

ट्रेनस्टेशनडेटलेट
काशी विश्वनाथनई दिल्ली10 अप्रैलतीन घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेसनई दिल्ली10 अप्रैलडेढ़ घंटा
मुजफ्फरपुर सप्तक्रांतिआनंद विहार10 अप्रैलएक घंटा
दानापुर एक्सप्रेसआनंद विहार14 अप्रैलडेढ़ घंटा
सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेससहरसा9 व 16 अप्रैलतीन घंटे
डबल डेकरआनंद विहार10 अप्रैलडेढ़ घंटा
आनंद विहार-लालकुंआआनंद विहार10 अप्रैलएक घंटा
ये भी पढ़ें:नाबालिग प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या, एक ही गांव में 2 मौतों से पसरा मात
ये भी पढ़ें:प्रयागराज स्टेशन पर रेल गार्डों ने TTE को पीटा, टिकट चेकिंग से थे नाराज

हरिद्वार भावनगर एक्सप्रेस के छह फेरें रद, बाकी ट्रेनों का रूट बदला

मुरादाबाद। उत्तर पश्चिम रेलवे में बीकानेर मंडल में मोलीसर व चुरु स्टेशन के बीच इंटरलॉकिंग का काम होने से मुरादाबाद की गाड़ियों पर असर पड़ेगा। बीकानेर-सादुलपुर जंक्शन के बीच रेललाइन डबलिंग से हरिद्वार-भावनगर एक्सप्रेस(19271-72) ट्रेन छह दिन तक संचालन थमेगा। ट्रेन 8 मई से 28 मई तक अलग अलग छह दिन रद्द रहेगी। इसी तरह भगत की कोठी से कामाख्या -15623-24 ट्रेन दो दिन रूट बदलकर चलेंगी। हावड़ा-बीकानेर-12371-72 भी अलग अलग पांच दिना बदले रूट से चलेगी।