Minor lovers committed suicide by consuming poison in kasganj इश्क का दर्दनाक अंजाम, नाबालिग प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या, एक ही गांव में 2 मौतों से पसरा मातम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Minor lovers committed suicide by consuming poison in kasganj

इश्क का दर्दनाक अंजाम, नाबालिग प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या, एक ही गांव में 2 मौतों से पसरा मातम

कासगंज में मंगलवार देर रात प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग प्रेमी युगल ने जह खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराके घरवालों को सौंप दिया है। वहीं, एक गांव में दो मौतों से मातम पसर गया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कासगंजWed, 9 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
इश्क का दर्दनाक अंजाम, नाबालिग प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या, एक ही गांव में 2 मौतों से पसरा मातम

यूपी के कासगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मंगलवार देर रात प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराके घरवालों को सौंप दिया है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी। उन्होंने किसी कार्रवाई से इंकार कर दिया।

पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली किशोरी ने मंगलवार दिन में विषाक्त पदार्थ खाया। इससे तबीयत बिगड़ने पर घरवाले उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं किशोर को जब इस बात की जानकारी मिली तो उसने पर भी जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसके घरवाले भी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया।

एक ही गांव में दो मौतों से कोहराम मच गया। शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से जानकारी करने के बाद दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कासगंज की सीओ आंचल चौहान ने बताया कि पुलिस को किशोर व किशोरी की मौत की सूचना मिली। कोतवाली पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है, किशोर किशोरी के परिजनों की ओर से इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच करने में लगी है।

ये भी पढ़ें:8 महीने का प्यार और बन गया कातिल! आशिक ने गर्लफ्रेंड के पति को मौत के घाट उतारा
ये भी पढ़ें:5 बार नसबंदी, ढाई साल में 25 बार बनी मां; आगरा की महिला की गजब कहानी

पत्नी ने प्रेमी संग की थी पति की हत्या

उधर, रायबरेली में ससुराल से मायके पहुंची पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पत्नी ने बहाने से पति को लेकर ससुराल पहुंची थी। पुलिस टीम ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त असलहा बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय किरण हाल में एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि महराजगंज कोतवाली के गरीब का पुरवा गांव के रहने वाले मनीष सैनी बीते रविवार की शाम पत्नी रूबी व बच्चों के साथ ससुराल शिवगढ़ थाने के मालिन का पुरवा गांव आया था। यहां भंडारे में शामिल होने के लिए बच्चों के साथ गया था। महिला मायके पहुंचते ही उसने अपने प्रेमी सुनील पुत्र सुरेश कुमार को वहां बुला लिया।

रात के करीब आठ बजे महिला प्रेमी से मिलने के लिए घर से शौच के बहाने निकली। पत्नी को खेतों की ओर रात में अकेला जाता देखकर पति को शक हुआ। इसके बाद वह भी पीछे से वहां पहुंच तो उसने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद महिला के पति और उसके प्रेमी से हाथापाई होने लगी। बाद में प्रेमी ने महिला के पति की गोली मारकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:मुस्कान के होने वाले बच्चे को अपनाएगा सौरभ का परिवार, लेकिन रखी ये शर्त
ये भी पढ़ें:चोटी रखने पर क्लासरूम से बाहर हुआ छात्र, परिजनों ने प्रिसिंपल पर लगाए गंभीर आरोप

पति की हत्या करवाने के बाद महिला अपने घर पहुंच गई और उसका प्रेमी भी वहां से चला गया। घटना की जांच में जुटे एसओजी प्रभारी बृजेन्द्र शर्मा और शिवगढ़ थाने के प्रभारी विध्य विनय ने जांच पड़ताल के दौरान महिला को उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस के सामने युवक की हत्या किए जाने के जुर्म को कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी सुनील की निशानदेही पर माइनर में फेंके गए अवैध असलहा को भी बरामद कर लिया।