Meerut murder case Saurabh Rajput family will adopt Muskan child मुस्कान के होने वाले बच्चे को अपनाएगा सौरभ का परिवार, लेकिन रखी ये शर्त, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut murder case Saurabh Rajput family will adopt Muskan child

मुस्कान के होने वाले बच्चे को अपनाएगा सौरभ का परिवार, लेकिन रखी ये शर्त

सौरभ राजपूत हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी प्रेग्नेंट है। लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि उसके पेट में पल रहा बच्चा किसका है। इस बीच सौरभ के भाई ने बड़ा बयान दिया है। उसका कहना है कि अगर बच्चा उसके भाई का है तो वह उसे गोद लेंगे।

Pawan Kumar Sharma प्रमुख संवाददाता, मेरठTue, 8 April 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
मुस्कान के होने वाले बच्चे को अपनाएगा सौरभ का परिवार, लेकिन रखी ये शर्त

मेरठ हत्याकांड: मुस्कान के गर्भवती होने और जेल में हुई जांच के दौरान मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दूसरी ओर, सौरभ के परिजनों ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि होने वाले बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए। बच्चे का डीएनए सौरभ से मिलान हुआ तो वह बच्चे का पालन पोषण करेंगे। यदि डीएनए रिपोर्ट का मिलान नहीं हुआ तो वह बच्चे के संबंध में कोई दावा पेश नहीं करेंगे।

ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी सौरभ की तीन मार्च की रात मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। मुस्कान ने बेहोशी की दवा देकर सौरभ को बेहोश किया और चाकू घोंपकर मार डाला। सौरभ के शरीर के टुकड़े किए और नीले ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का घोल डालकर जमा दिया था। 18 मार्च को हत्या का खुलासा हुआ और पुलिस ने इसी दिन दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। 19 मार्च को जेल भेजा था। कारागार प्रशासन की ओर से सीएमओ मेरठ को पत्र भेजकर महिला डॉक्टर को जेल भेजने और मुस्कान समेत दो महिला बंदी का मेडिकल परीक्षण कराने को कहा था। सोमवार को जिला अस्पताल से डॉ. कोमल जिला कारागार पहुंचीं और मुस्कान की जांच की। मुस्कान इस दौरान गर्भवती बताई गई।

ये भी पढ़ें:सौरभ या साहिल! किसके बच्चे की मां बनने वाली है मुस्कान? उठ रहा सवाल
ये भी पढ़ें:कुत्तों ने नवजात को बनाया शिकार, 5 महीने के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला

‘बच्चा सौरभ का हुआ, तभी अपनाएंगे’

सौरभ के बड़े भाई बबलू ने कहा कि अगर बच्चा सौरभ का हुआ तो परिवार इस बच्चे को अपनाएगा। इस बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जाए और सौरभ से मिलान कराया जाना चाहिए। बबलू बोले हमें नहीं लगता कि यह बच्चा सौरभ का हो। सौरभ 26 फरवरी को आया था। छह दिन के अंदर यानी तीन मार्च को उसकी हत्या कर दी गई। कत्ल के बाद साहिल और मुस्कान हिमाचल गए थे। यह बच्चा साहिल का भी हो सकता है या किसी अन्य का भी हो सकता है। ऐसे में हम प्रशासन से मुस्कान के बच्चे का डीएनए परीक्षण कराने की मांग करेंगे।

ये भी पढ़ें:UP में 23 युवकों ने 7 दिनों तक युवती से किया गैंगरेप, प्रेमी के बुलाने पहुंची थी
ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी गिरफ्तार, 700 करोड़ से अधिक की रकम हड़पने का आरोप

जेल में सिलाई का काम कर रही है मुस्कान

जांच में खुलासा हुआ था कि मुस्कान नवंबर 2023 से ही सौरभ की हत्या की योजना बना रही थी। फिलहाल दोनों आरोपी जेल में बंद हैं। जेल सूत्रों के मुताबिक, मुस्कान जेल में सिलाई का काम करती है जबकि साहिल खेती के काम में लगा है। दोनों को नशा मुक्ति केंद्र की सहायता से पुनर्वास प्रक्रिया में भी शामिल किया गया था। जेल सूत्रों ने यह भी बताया कि सोमवार को साहिल की दादी पुष्पा उससे मिलने जेल आई थीं लेकिन मुस्कान से मिलने अब तक उसका कोई भी परिजन जेल नहीं पहुंचा है।छिपा दिया।