Boyfriend and his friends gang raped the girl for 7 days in Varanasi हुक्काबार और होटल...वाराणसी में 23 युवकों ने 7 दिनों तक युवती से किया गैंगरेप, बॉयफ्रेंड के बुलाने पर पहुंची थी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Boyfriend and his friends gang raped the girl for 7 days in Varanasi

हुक्काबार और होटल...वाराणसी में 23 युवकों ने 7 दिनों तक युवती से किया गैंगरेप, बॉयफ्रेंड के बुलाने पर पहुंची थी

वाराणसी में एक युवती से सात दिनों तक हुक्काबार और कई होटल व लॉज में गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने 6 युवकों को हिरासत में लिया है। आशंका है कि इस घटना में कुछ और भी युवक शामिल थे।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 7 April 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
हुक्काबार और होटल...वाराणसी में 23 युवकों ने 7 दिनों तक युवती से किया गैंगरेप, बॉयफ्रेंड के बुलाने पर पहुंची थी

यूपी के वाराणसी से एक सनसीनखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवती से 23 युवकों ने सात दिनों तक हुक्काबार और कई होटल व लॉज में गैंगरेप किया। वहीं, पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने 10 युवकों को हिरासत में लिया है। आशंका है कि इस घटना में कुछ और भी युवक शामिल थे जिनकी तलाश की जा रही है।

ये मामला पांडेयपुर क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली एक युवती बीते 29 मार्च को अपने पुरुष मित्र के साथ घर से निकली और लौटी नहीं। चूंकि युवती पहले भी अपने दोस्त के साथ जाती थी, इसलिए परिजनों को लगा कि लौट आएगी। 4 अप्रैल तक नहीं आई तो पिता ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में सूचना दी। सूचना पर गुमशुदगी दर्ज की गई। युवती 4 अप्रैल को ही मिल गई। इसके बाद शनिवार को पिता ने थाने में तहरीर दी।

आरोप लगाया कि बेटी के साथ कई युवकों ने हुक्काबार, होटल समेत अन्य स्थानों पर सामूहिक दुष्कर्म किया है। पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ हुकुलगंज और लल्लापुरा के छह युवकों को हिरासत में ले लिया। इसमें युवती का लल्लापुरा का रहने वाला ब्वॉयफ्रेंड और एक हुक्काबार संचालक भी है। युवती के अनुसार उसे नशीला पदार्थ देकर हुक्काबार, इसके बाद अलग-अलग होटल, लॉज में ले जाकर दुष्कर्म किया गया।

इस मामले में डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर छह युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कथित हुक्काबार और संबंधित होटलों के सीसीटीवी कैमरे से अन्य युवकों की पहचान कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें:कानपुर में हादसा, पेड़ से टकराने के बाद डंपर में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर
ये भी पढ़ें:हाईवे पर पलटा सरसों तेल से भरा टैंकर, लूटने के लिए बाल्टी-डिब्बा लेकर पहुंचे लोग

अक्सर जाते थे हुक्काबार

हिरासत में लिये गए लल्लापुरा और हुकुलगंज के युवकों के परिजन लालपुर-पांडेयपुर थाने पर जमा थे। बातचीत में बताया कि उनके बेटे अक्सर ही हुक्काबार में जाते थे। इसकी जानकारी उनको थी। लेकिन यह नहीं पता कि हुक्काबार अवैध है या नहीं। जिन युवकों ने युवती से दुष्कर्म किया, उनमें पुरुष मित्र, इंस्टाग्राम के जरिये परिचित कुछ युवक, कुछ साथ में पढ़ाई करने वाले दोस्त थे। कुछ युवकों को वह पहचानती भी नहीं है। युवती ने इंटर के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह स्पोर्ट्स कोर्स के लिए यूपी कॉलेज में सुबह दौड़ने जाती थी। पिता वाहन चालक हैं। वह चार बहनों में सबसे छोटी है। एक छोटा भाई भी है।

ये भी पढ़ें:बुआ ने 9 लाख में किया भतीजी का सौदा, 40 साल के अधेड से कराई शादी
ये भी पढ़ें:अब बिना झंझट होंगे बांके बिहारी के दर्शन, वृंदावन में बनेगी अत्याधुनिक पार्किंग

4 अप्रैल को पीड़िता को खुद छोड़ गए थे युवक

बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी पर युवक पांडेयपुर में युवती छोड़कर चले गए। इसके बाद वह परिजनों के साथ 4 अप्रैल को ही लालपुर-पांडेयपुर थाने पहुंची। डीसीपी ने बताया कि जिस दिन युवती मिली, उस दिन किसी तरह का आरोप नहीं लगाया था। इसके एक दिन बाद पुलिस को तहरीर दी गई। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। फिलहाल 10 युवकों को हिरासत में ले लिया गया है और 12 नामजद हैं।