कुत्तों ने नवजात को बनाया शिकार, फर्रुखाबाद में 5 महीने के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला
फर्रुखाबाद में कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। सोमवार को घर के अंदर चारपाई पर लेटे पांच महीने के मासूम बच्चे को दो कुत्तों ने नोंचकर मार डाला। मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

यूपी के फर्रुखाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां फतेहगढ़ के कुटरा गांव में सोमवार को घर के अंदर चारपाई पर लेटे पांच महीने के मासूम बच्चे को दो कुत्तों ने नोंचकर मार डाला। मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई।
ये घटना कुटरा गांव के पास करबला है। इसके नजदीक ही राजू कुशवाहा परिवार के साथ झोपड़ी डालकर रहता है। उसके सात बच्चे हैं। सोमवार सुबह राजू खेत में गेहूं काटने चला गया था। घर पर उसकी पत्नी शिखा और बच्चे थे। शाम को पत्नी शिखा घर की साफ-सफाई में लगी हुई थी। उनका पांच महीने का बेटा धीरज चारपाई पर लेटा था। बाकी बच्चे इधर-उधर खेल रहे थे। इस बीच दो कुत्ते घर के अंदर घुस गए और धीरज को चारपाई से उठाकर नोंच डाला। बच्चों की जब उस पर नजर पड़ी तो शोर मचाया। इसके बाद शिखा दौड़कर बच्चे के पास पहुंची और कुत्तों को भगाया। इसके बाद शिखा ने पति को सूचना देकर खेत से बुलवाया गया।
सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी आ गए। बच्चे को कई जगह कुत्तों ने नोच डाला था। उसकी हालत गंभीर थी इस पर शाम 6:37 बजे पिता अपने बेटे धीरज को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लेकर आया। जहां डॉक्टर ने धीरज को देने के बाद मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुत्तों का आतंक है। आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं।
खीरी में जंगली जानवरों की बढ़ी दहशत
उधर, खीरी जिले में आवारा और जंगली पशुओं की दहशत बढ़ती जा रही है। जहां नीमगांव के बेलहरी गांव में सात साल के बच्चे को कुत्तों के झुंड ने घेरकर मार डाला था। वहीं, अब मोहम्मदी इलाके के कंधरापुर गांव में सांड़ के हमले से अधेड़ की मौत हो गई। रजनीश कुमार के अनुसार उसके 50 वर्षीय पिता जसकरन लाल रविवार शाम अपने खेत की रखवाली कर रहे थे तभी सांड़ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौजूद लोगों के ललकारने पर सांड़ हमला कर भाग गया था। आनन-फानन में उन्हें मोहम्मदी सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया था। लगातार हालात बिगड़ने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।