5 month old baby was mauled to death by dogs in farrukhabad कुत्तों ने नवजात को बनाया शिकार, फर्रुखाबाद में 5 महीने के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़5 month old baby was mauled to death by dogs in farrukhabad

कुत्तों ने नवजात को बनाया शिकार, फर्रुखाबाद में 5 महीने के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला

फर्रुखाबाद में कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। सोमवार को घर के अंदर चारपाई पर लेटे पांच महीने के मासूम बच्चे को दो कुत्तों ने नोंचकर मार डाला। मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फर्रुखाबादTue, 8 April 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
कुत्तों ने नवजात को बनाया शिकार, फर्रुखाबाद में 5 महीने के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला

यूपी के फर्रुखाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां फतेहगढ़ के कुटरा गांव में सोमवार को घर के अंदर चारपाई पर लेटे पांच महीने के मासूम बच्चे को दो कुत्तों ने नोंचकर मार डाला। मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई।

ये घटना कुटरा गांव के पास करबला है। इसके नजदीक ही राजू कुशवाहा परिवार के साथ झोपड़ी डालकर रहता है। उसके सात बच्चे हैं। सोमवार सुबह राजू खेत में गेहूं काटने चला गया था। घर पर उसकी पत्नी शिखा और बच्चे थे। शाम को पत्नी शिखा घर की साफ-सफाई में लगी हुई थी। उनका पांच महीने का बेटा धीरज चारपाई पर लेटा था। बाकी बच्चे इधर-उधर खेल रहे थे। इस बीच दो कुत्ते घर के अंदर घुस गए और धीरज को चारपाई से उठाकर नोंच डाला। बच्चों की जब उस पर नजर पड़ी तो शोर मचाया। इसके बाद शिखा दौड़कर बच्चे के पास पहुंची और कुत्तों को भगाया। इसके बाद शिखा ने पति को सूचना देकर खेत से बुलवाया गया।

ये भी पढ़ें:हरदोई में युवक की हत्या करने वाले 18 लोग गिरफ्तार, 7 महिलाओं को भी भेजा गया जेल
ये भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर युवक को दिल दे बैठी दो बच्चों की मां, पति को छोड़कर हुई फरार

सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी आ गए। बच्चे को कई जगह कुत्तों ने नोच डाला था। उसकी हालत गंभीर थी इस पर शाम 6:37 बजे पिता अपने बेटे धीरज को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लेकर आया। जहां डॉक्टर ने धीरज को देने के बाद मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुत्तों का आतंक है। आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रैक पर मृत मिले सिपाही के सिर में लगी थीं 3गोलियां, आत्महत्या या कोई साजिश?
ये भी पढ़ें:UP में 23 युवकों ने 7 दिनों तक युवती से किया गैंगरेप, प्रेमी के बुलाने पहुंची थी

खीरी में जंगली जानवरों की बढ़ी दहशत

उधर, खीरी जिले में आवारा और जंगली पशुओं की दहशत बढ़ती जा रही है। जहां नीमगांव के बेलहरी गांव में सात साल के बच्चे को कुत्तों के झुंड ने घेरकर मार डाला था। वहीं, अब मोहम्मदी इलाके के कंधरापुर गांव में सांड़ के हमले से अधेड़ की मौत हो गई। रजनीश कुमार के अनुसार उसके 50 वर्षीय पिता जसकरन लाल रविवार शाम अपने खेत की रखवाली कर रहे थे तभी सांड़ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौजूद लोगों के ललकारने पर सांड़ हमला कर भाग गया था। आनन-फानन में उन्हें मोहम्मदी सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया था। लगातार हालात बिगड़ने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।