18 people arrested for killing a youth in broad daylight in Hardoi हरदोई में दिनदहाड़े युवक की हत्या करने वाले 18 लोग गिरफ्तार, 7 महिलाओं को भी भेजा गया जेल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़18 people arrested for killing a youth in broad daylight in Hardoi

हरदोई में दिनदहाड़े युवक की हत्या करने वाले 18 लोग गिरफ्तार, 7 महिलाओं को भी भेजा गया जेल

हरदोई में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक की घेरकर हत्या कर दी गई। इस मामले में अब पुलिस ने 9 नामजद सहित कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की सीसीटीवी की मदद से पुलिस की तलाश जारी है।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, हरदोईTue, 8 April 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
हरदोई में दिनदहाड़े युवक की हत्या करने वाले 18 लोग गिरफ्तार, 7 महिलाओं को भी भेजा गया जेल

यूपी के हरदोई में सोमवार सुबह दिनदहाड़े फेरी करने वाले युवक की घेरकर हत्या कर दी गई। इस मामले में अब पुलिस ने 9 नामजद सहित कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की सीसीटीवी की मदद से पुलिस की तलाश जारी है। हत्या में शामिल सभी आरोपी एक ही गांव के निवासी हैं।

बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भैंनगांव बाजार में 16 साल पहले रामपाल रुपयों की लेनदेन में मामले में हत्या कर दी गई थी। रामपाल की हत्या का आरोप अटिया मझिगवां के रहने वाले सरपंच महावत व उसके भाई बबलू पर लगा था। और दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जहां से छूटने के बाद वह अतिया मझगांव में अपना घर बेंचकर लखीमपुर खीरी में रहने लगा। कुछ साल बाद रामपाल की हत्या में सजा होने के बाद सरपंच महावत व बबलू जेल चले गए थे। करीब 14 साल की जेल काटने के बाद सरपंच महावत उसका भाई बबलू जेल से बाहर आया था। सरपंच महावत जेल से बाहर आने बाद गांव-गांव फेरी लगाकर चेन लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।

ये भी पढ़ें:भदोही में दर्दनाक सड़क हादसा: कार ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, तीन मौत
ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी गिरफ्तार, 700 करोड़ से अधिक की रकम हड़पने का आरोप

सोमवार फेरी लगाते हुए सरपंच भैनगांव गांव आया था। वहीं रामपाल के परिजनों ने पीटकर मार डाला था। घटना की जानकारी पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों ने गंभीर हालत में सीएचसी कोथावां ले गए जहां। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की पत्नी निर्मला ने बेनीगंज थाने में तहरीर देखकर 9 नामजद सहित दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की।

इसमें नामजद आजाद, इंतजारी, बीर ,वियाजन ,नीता ,राहुल, रुप,सरवत्तो, सर्वेश, किशोर, चांद, सलमान, हौसलां, हरिपाल, लीला, मनीषा, उपासना, धीरु को गिरफ्तार कर लिया। मौके से डंडे, मृतक का बैग बरामद कर जेल भेज दिया। इस संबंध में कोतवाल कृष्ण बली सिंह ने बताया कि अपनी पुलिस टीम के प्रयास से मुकदमे में दर्ज 9 नामजद सहित 18 लोगों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार जेल भेजा गया है। जिसमें सात महिलाएं शामिल हैं। घटना में अन्य लोगों की सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं। घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।